May 18, 2024 : 4:55 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

राजधानी में 24 घंटे में 1849 कोरोना के नए मामले, 40 मरीजों की मौत

नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

दिल्ली में कोरोना के नए मामले में तेजी से गिरावट आई है। हालांकि मौतों के मामले में कमी नहीं आ रही है। सोमवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1849 नए मामले आए और 40 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। पिछले 10 दिनों के आकड़े के अनुसार मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है। वहीं, 2975 मरीज ठीक हुए है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 3,11,188 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 2,84,844 ठीक हो चुके है। अब तक 5809 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में 20,535 कोरोना एक्टिव केस है। इनमें से 12,385 होम आइसोलेशन में है।

रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 35,947 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई। इनमें 10,260 की आरटीपीसीआर और 25,687 की रैपिड एंटीजन से जांच की गई। अब तक दिल्ली 36,59,366 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है। वहीं, दिल्ली में अभी 2726 कंटेनमेंट जोन है।

Related posts

आनंद विहार रेलवे स्टेशन अस्थाई हॉस्पिटल में तब्दील, 270 आइसोलेशन कोच तैनात किए

News Blast

राज्य में आईसीएसई की परीक्षा नहीं होंगी, 24 घंटे में 4,161 मरीज ठीक हुए; मातोश्री के पास बंगले में कोरोना संक्रमित मिला

News Blast

घर से लापता किशोर को सीसीटीवी कैमरों की मदद से तलाश निकाला

News Blast

टिप्पणी दें