May 21, 2024 : 8:56 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

ट्रांसजेंडरों को भी महिलाओं के समान कानूनी संरक्षण देने की मांग, चीफ जस्टिस बोले, यह अच्छी याचिका है, केंद्र से जवाब मांगा

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Demand For Equal Protection Of Women To Transgenders As Well, Chief Justice Said, This Is A Good Petition, Seeking Answers From The Center

नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

यौन उत्पीड़न के मामलों में ट्रांसजेंडर समुदाय को भी महिलाओं की तरह ही कानूनी संरक्षण देने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और वी रामासुब्रमण्यम की पीठ ने उक्त याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

याचिकाकर्ता से उन मुद्दों की सूची भी देने काे कहा है, जिनमें पूर्व में कोर्ट ने महिलाओं को यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए विधायी आदेश जारी किए हैं जो देशभर में लागू किए गए हैं। सीजेअाई ने सुनवाई के दौरान सोमवार को कहा कि यह अच्छी याचिका है। हम इस बात से सहमत हैं कि भारतीय दंड संहिता में इस तरह के प्रावधान नहीं हैं। हम उक्त मुद्दे पर सुनवाई करेंगे।

कोर्ट ने वरिष्ठ वकील विकास सिंह को इस मुद्दे पर याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट के समक्ष पक्ष रखने को कहा। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि पूर्व में भी ऐसे कई मुद्दे रहे हैं, जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और विधायी आदेश जारी किया। जिनमें केंद्र के कानूनी बनाने तक कोर्ट के आदेश को कानून की तरह पालन करने को कहा था।

Related posts

न्यूजीलैंड में 24 दिन बाद दो मामले सामने आए, दोनों मरीज ब्रिटेन से आए थे; दुनिया में अब तक 81.12 लाख संक्रमित

News Blast

कंटेनमेंट इलाकों को छोड़कर सभी धार्मिक स्थल खुले; मंदिरों में न फूल चढ़ा, न ही प्रसाद, अंदर बात करना भी मना

News Blast

फोटो में योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ा यह शख्स 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे नहीं है

News Blast

टिप्पणी दें