May 19, 2024 : 8:59 AM
Breaking News
बिज़नेस

यूनियन बैंक, SBI और बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंक 7 फीसदी से भी कम ब्याज पर दे रहे होम लोन, यहां जाने कहां से लोन लेना आपके लिए रहेगा फायदेमंद

  • Hindi News
  • Utility
  • Home Loan ; Loan ; Banking ; SBI ; State Bank Of India ; Many Banks, Including Union Bank, SBI And Bank Of India, Are Offering Home Loans At Less Than 7% Interest, Knowing Where To Take A Loan Will Be Beneficial For You.

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

LIC हाउसिंग फाइनेंस 6.90 फीसदी सालाना ब्याज पर होम लोन दे रहा है

  • यूनियन बैंक 6.7 फीसदी ब्याज दर पर लोन दे रहा है
  • BOI और सेन्ट्रल बैंक 6.85 फीसदी ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं

हाल ही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और यूको बैंक सहित कई बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। ऐसे में अगर आप घर खरीदने या बनाने के लिए होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर लोन दे रहा है। यूनियन बैंक और LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड सहित कई वित्तीय संस्थाएं इस समय 7 फीसदी से भी ब्याज पर लोन दे रही हैं। हम आपको बैंकों की होम लोन ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं।

नोट – ये ब्याज दरें 30 लाख के लोन पर 20 साल तक के कार्यकाल के हिसाब से दी गई हैं। इसके अलावा आपके सिविल स्कोर का असर भी ब्याज दर पर पड़ता है।

अगर आप 7 फीसदी ब्याज पर लोन लेते हैं तो कितनी EMI देनी होगी

होम लोन अमाउंट 30 लाख रु.
अवधि 20 साल
EMI 23,259 रु.
कुल ब्याज 25,82,152 रु.
कुल पेमेंट 55,82,152 रु.
होम लोन अमाउंट 20 लाख रु.
अवधि 20 साल
EMI 15,506 रु.
कुल ब्याज 17,21,435 रु.
कुल पेमेंट 37,21,435 रु.

नोट: ये कैलकुलेशन एक मोटे अनुमान के तौर पर दिया गया है।

Related posts

सोने की कीमतें 161 रुपए गिरकर 47,406 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 243 रुपए गिरकर 48,087 रुपए प्रति किग्रा हुई

News Blast

आज से शुरू होगी तेजस एक्सप्रेस, आईआरसीटीसी ने कहा- एक बार बैठने के बाद सीट नहीं बदल सकेंगे यात्री

News Blast

गोदरेज कंज्यूमर की नई एमडी निसाबा गोदरेज ने 2007 में 70 करोड़ डॉलर के मार्केट कैप को 2020 में 9 अरब डॉलर पर पहुंचाया

News Blast

टिप्पणी दें