May 19, 2024 : 6:21 PM
Breaking News
MP UP ,CG

जीतू पटवारी का कृषि मंत्री पर आपत्तिजनक बयान; बोले- जब सदन में कर्जमाफी के सवाल का जवाब दे रहे थे, तब क्या शराब पीकर या भांग खाकर बोल रहे थे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Jitu Patwari Kamal Patel | Congress MLA Jitu Patwari On Madhya Pradesh BJP Minister Kamal Patel Over Kisan Karj Mafi (Loan Waiver)

भोपालएक घंटा पहले

जीतू पटवारी ने कृषि मंत्री कमल पटेल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कमल पटेल की मानसिक हालत ठीक नहीं है।

  • किसान कर्जमाफी पर फंसी भाजपा की शिवराज सरकार, कांग्रेस ने चौतरफा हमला बोला
  • मंत्री पटेल ने कहा- कमलनाथ और राहुल गांधी माफी मांगें, वरना एफआईआर कराऊंगा

मध्य प्रदेश में उप चुनाव का घमासान धीरे-धीरे किसानों पर केंद्रित होता जा रहा है। 21 सितंबर को विधानसभा में भाजपा सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने स्वीकार किया कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में 26 लाख 97 हजार किसानों का कर्ज माफ हुआ। सदन में दिए इस लिखित जवाब के बाद भाजपा की शिवराज सरकार घिर गई है और कांग्रेस ने उस पर चौतरफा हमला बोल दिया है।

शनिवार को पीसीसी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कृषि मंत्री कमल पटेल पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि कमल पटेल पांच बार एफआईआर कराने की बात बोल चुके हैं, लेकिन कराई एक बार भी नहीं। जब सदन में कमल पटेल कर्जमाफी के सवाल का जबाब दे रहे थे तो क्या उस वक्त शराब पीकर या भांग खाकर बोल रहे थे।

जीतू पटवारी ने कहा कि ‘आदरणीय कमल पटेल का मानस या उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है या उनका अध्ययन ठीक नहीं है। कमल पटेल कहां थे, जब वो सदन में जवाब दे रहे थे कि कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्जामाफ किया तो या तो जब वो नशे में थे, या जब बोल रहे थे और बेहोश थे। खुद अपनी एक बात पर वो कायम तो हों। ऐसा कृषि मंत्री कैसे प्रदेश के किसानों की रक्षा कर सकता है।’

‘ऐसे अपरिपक्व मंत्री को कैबिनेट से हटा देना चाहिए’

जीतू पटवारी ने आगे कहा- ‘मैं शिवराज सिंहजी से अनुरोध करना चाहता हूं कि ऐसे अपरिपक्व मंत्री को मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए या इस्तीफा ले लेना चाहिए। वरना जनता तो तैयार है, वो खुद ही हटा देगी।’ पटवारी पत्रकारों के उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें पूछा गया था कि कमल पटेल ने शुक्रवार को कहा था कि कमलनाथ और राहुल गांधी के किसानों के मामले में झूठ बोलने के लिए माफी नहीं मांगेंगे तो वह उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।

डैमेज कंट्रोल के लिए किसानों को 4-4 हजार किसान कल्याण राशि देने की घोषणा

भाजपा ने सत्ता में आने के बाद कमलनाथ की सरकार पर आरोप लगाए कि किसानों का कर्जमाफ हुआ ही नहीं। इसके बाद कमलनाथ ने पैन ड्राइव लहराकर बताया कि उनके पास किसानों का डेटा है, जिनका कर्ज माफ हुआ है। उनका पता और पूरी जानकारी है। भाजपा ने इसे भी झूठ बताया और फिर 21 सितंबर को हुई सदन की कार्रवाई में कृषि मंत्री कमल पटेल ने मान लिया कि कांग्रेस सरकार में 26 लाख 97 हजार किसानों के कर्ज माफ हुए हैं। इसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई और भाजपा पर लगातार आरोप लगाने शुरू कर दिए।

किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर घिरी भाजपा की शिवराज सरकार ने इसके डैमेज कंट्रोल के लिए किसानों को 4-4 हजार की राशि किसान कल्याण निधि की आनन-फानन घोषणा कर दी। इसके बाद 25 और 26 सितंबर को इस संबंध में कार्यक्रम का आयोजन भी कर दिया और किसानों के खाते में 2-2 हजार राशि की पहली किस्त भी भेज दी।

Related posts

एक से हुए दो और इनके साथ जुड़ी ग्यारह युवाओं की टीम, इन सबने मिल कर प्रवासी श्रमिकों के लिए खोल दिया नि:शुल्क भोजन केन्द्र

News Blast

मुंबई से एप्पल कंपनी का नकली माल लाकर जेल रोड पर बेच रहे थे, पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट में केस दर्ज किया

News Blast

21 नए मरीजों के मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 364 पहुंची, 24 सीएचसी-पीएचसी पर चालू हुए कोरोना हेल्प डेस्क 

News Blast

टिप्पणी दें