May 7, 2024 : 12:47 PM
Breaking News
मनोरंजन

परिवार के वकील विकास सिंह का दावा- एम्स के डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया है, बल्कि उन्हें गला घोंटकर मारा गया है

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Vikas Singh Claimes The Doctor Who Is Part Of AIIMS Team Had Told Me Long Back That The Photos Sent By Me Indicated 200% That It’s Death By Strangulation And Not Suicide.

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुशांत के पिता केके सिंह की तरफ से विकास सिंह उनका केस लड़ रहे हैं।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए तीन महीने से ज्यादा वक्त गुजर चुका है, लेकिन इसके पीछे की वजह का खुलासा अबतक नहीं हो सका है। शुरुआत में मुंबई पुलिस द्वारा जांच किए जाने के बाद ये मामला सीबीआई के पास चला गया। हालांकि वो भी अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। इसी बीच सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने अभिनेता की मौत को लेकर एक नया दावा किया है।

विकास सिंह का कहना है कि एम्स के एक डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उन्हें गला घोंटकर मारा गया है। हालांकि एम्स की टीम के एक डॉक्टर ने उनके दावे का खंडन किया है।

ट्वीट के जरिए किया नया दावा

विकास सिंह ने शुक्रवार सुबह किए अपने ट्वीट में लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले को सीबीआई हत्या के मामले में बदलने में देरी कर रही है, इससे निराशा बढ़ रही है। एम्स टीम का हिस्सा रहे एक डॉक्टर ने मुझे बहुत पहले ही बता दिया था कि मेरे द्वारा भेजे गए फोटोज 200% इशारा कर रहे हैं कि ये मौत गला घोंटने से हुई है, ना कि आत्महत्या से।’

एम्स की टीम ने किया दावे का खंडन

उधर एम्स पैनल के प्रमुख ने सुशांत की मौत को लेकर किए विकास सिंह के दावे का खंडन किया है। न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि गर्दन के निशानों को या उनकी फोटोज देखकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम अब भी इस मामले की जांच कर रही है और अभी वो भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। इसलिए लोगों को शांति और धैर्य बनाकर रखना चाहिए।

फाउल प्ले के सबूत नहीं मिले

इससे पहले हाल ही में सीएफएसएल (सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब) के सूत्रों के हवाले से खबर आई थी, जिसमें कहा गया था कि सुशांत की मौत में किसी तरह का कोई फाउल प्ले नहीं मिला है। बांद्रा स्थित फ्लैट में क्राइम सीन के रिक्रिएशन के बाद सीएफएसएल ने पाया कि सुशांत की मौत फांसी लगाने से हुई थी। सीएफएसएल ने सीबीआई टीम को यह रिपोर्ट दे दी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अबतक नहीं हुई है।

सुशांत की मौत का मामला : एसआईटी ने सीबीआई के सीनियर अफसरों को अपनी रिपोर्ट सौंपी, एम्स के डॉक्टर आज सार्वजनिक कर सकते हैं अपनी फाइनल रिपोर्ट

Related posts

फर्स्ट लुक: भूत पुलिस से सैफ अली खान का पोस्टर रिलीज, करीना बोलीं- पैरानॉर्मल से डरें नहीं विभूति के साथ ‘सैफ’ महसूस करें

Admin

PM मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट का लोकार्पण, जानिए इससे क्या होगा फायदा

News Blast

अभय देओल ने ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का जिक्र किया, बोले- ज्यादातर अवॉर्ड शोज में मुझे और फरहान को नजरअंदाज किया गया था

News Blast

टिप्पणी दें