May 18, 2024 : 2:47 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोर कमांडरों की बैठक में पहुंचे विदेश मंत्रालय के अफसर, 5 बिंदुओं पर हो रही वार्ता

नई दिल्ली3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्वी लद्दाख में चार महीनों से जारी टकराव को लेकर सोमवार को भारत-चीन के बीच काेर कमांडरों ने बैठक की। इसमें भारत से 14वीं काेर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन शामिल रहे। वहीं, चीन की तरफ से दक्षिण जिन जियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन आए। सूत्रों ने बताया कि बैठक एलएसी पर चीन की सीमा वाले मोल्डो में हुई।

खास बात यह है कि पहली बार विदेश मंत्रालय के ईस्ट एशिया मामलों के संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि कमांडर स्तर पर छठवें दौर की इस बैठक में बातचीत का केंद्र उन पांच बिंदुओं के अमल पर रहा, जिन पर दोनों देशों ने रूस के मॉस्को में हुई बैठक में सहमति दी थी।

0

Related posts

देश की राजधानी में प्रेग्नेंट पत्नी को लेकर 15 घंटे भटकता रहा पति; 8 अस्पतालों में गया, पर इलाज नहीं मिलने से मौत हो गई

News Blast

घर की बहू के साथ जेठ ने किया 18 साल तक बलात्कार, पति रहा खामोश

News Blast

रणजी ट्रॉफी में 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज राजिंदर गोयल नहीं रहे, भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले

News Blast

टिप्पणी दें