May 18, 2024 : 4:03 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

पूर्वी दिल्ली निगम के जर्जर स्कूलों को पुनर्निमाण के दोबारा खोला जाएगा

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

महापौर निर्मल जैन

पूर्वी दिल्ली में जर्जर हो गए निगम के स्कूल के भवन का निर्माण फिर से किया जाएगा। बुधवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन ने निगमायुक्त डॉ दिलराज कौर के साथ झिलमिल क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में मौजूद समस्याओं का जायजा लेकर उनके निवारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के लोगों ने सरकुल रोड स्थित निगम विद्यालय की जर्जर इमारत के बारे में महापौर बताया।

साथ ही मांग रखी कि इस स्कूल को पुनर्निमाण कराकर दोबारा खोला जाए। महापौर ने संबंधित अधिकारी को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने मुकेश नगर मिनी स्टेडियम में खराब अवस्था में मौजूद 3 शौचालयों की मरम्मत की भी बात रखी।

स्थानीय निवासियों ने कहा कि परिसर को ठीक कराया जाए ताकि सामुदायिक कार्यक्रमों में इसका इस्तेमाल किया जा सके। स्थानीय लोगों ने महापौर से अनुरोध किया कि स्टेडियम के पार्क वाले हिस्से को बच्चों के लिए खोला जाए और वहां झूले लगाए जाए।

0

Related posts

टिक टॉक स्टार में एसिड विक्टिम से लेकर मजदूरी करने वाले तक का बेटा, दो साल में कमाई पहुंच गई 5 लाख रु महीना तक

News Blast

देश में 24 करोड़ बच्चे 6 महीने से स्कूल नहीं जा रहे, ऑनलाइन घर पर कर रहे पढ़ाई; जानिए ई-लर्निंग के किस प्लेटफार्म पर क्या पढ़ें

News Blast

लूट, डकैती, हत्या जैसे मामलों में आरोपी 50 हजार का इनामी बदमाश शाहिद उर्फ पोली गिरफ्तार

News Blast

टिप्पणी दें