May 24, 2024 : 3:51 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का बेहतर क्रियान्वयन चाहती है आरडब्ल्यूए

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली के मास्टर प्लान-2041 को लेकर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने बुधवार को ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की आरडब्ल्यूए और निवासियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। इसमें 70 निवासी और आरडब्ल्यूए शामिल हुए। बैठक में डीडीए के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता डीडीए की योजना आयुक्त लीनू सहगल और अपर निदेशक एचके भारती ने की।

प्रतिभागियों से निवेदन किया गया कि वे निर्माण परिवेश, सिविक सुविधाएं को सुधारने और इन कॉलोनियों की अन्य योजना संबंधी समस्याओं जैसे कि पुनर्विकास, खुले स्थान, जल आपूर्ति, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और पार्किंग के बारे में अपने सुझाव दें। इसमें आरडब्ल्यूए की तरफ से बताया गया कि कॉमन स्पेश से जुड़े मुद्दे जैसे सड़कों, गलियों से अतिक्रमण हटाने को एक आम समस्या बताया गया।

जिससे पार्किंग सुविधा का अभाव हो जाता है। कॉमन स्पेश जैसे कि छत, भू-तल के आगे का भाग, सामूहिक शौचालय, सुरक्षा सुविधा पर भी चर्चा की गई। आरडब्ल्यूए ने यह भी बताया कि कुछ कॉलोनियों ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए अच्छा काम किया है। जबकि कुछ कॉलोनियों ने वेस्ट एकत्रित होने और उसे अलग-अलग करने की समस्याा बताई।

0

Related posts

दिल्ली के चांदनी चौक की तर्ज पर गुड़गांव के सदर बाजार को वाहन मुक्त करके वॉक-वे बनाया जाएगा

News Blast

भावनगर में आकाश में चमकी बिजली, फिर जमीं पर यूं गिरी; राज्य में 11 लोगों की जान गई, 17 झुलसे

News Blast

सरकारी नौकरी के भरोसे बैठे नौजवानों का भविष्य कैसे दाँव पर लग गया है

News Blast

टिप्पणी दें