May 14, 2024 : 8:05 AM
Breaking News
MP UP ,CG

शराब पार्टी करने वाले किंशुक के साथी सीएमओ की भी कॉल डिटेल चैक हो रही

उज्जैनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

निलम्बित बड़नगर सीएमओ कुलदीप किंशुक के यहां छापा मारकर आठ करोड़ से अधिक की काली कमाई का खुलासा करने वाली लोकायुक्त टीम अब नए बिंदुओं पर जांच में जुट गई। आशंका है कि किंशुक से निलंबित महिदपुर सीएमओ व पोलयकलां सीएमओ का लेनदेन संबंधी निश्चित रूप से कनेक्शन हो सकता है।

किंशुक महिदपुर व शाजापुर के पोलायकलां भी बहुत जाता था। लोकायुक्त टीम को यह बात किंशुक की कॉल डिटेल से पता चली है। उसकी पूरी कॉल हिस्ट्री चैक हो रही है। अब महिदपुर व पोलायकलां सीएमओ की कॉल डिटेल भी चैक कराई जा रही है।

दोनों की डिटेल से यह पता चलेगा कि किंशुक के साथ किस तरह का गठजोड़ है। लेनदेन व फर्जी फर्मों के गठजोड़ होने की पूरी आशंका है। लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया महिदपुर के निलंबित प्रभारी सीएमओ प्रदीप शास्त्री व पोलायकलां के निलंबित सीएमओ वीरेंद्र मेहता की सीडीआर भी निकलवाई जा रही है।

0

Related posts

आमजन के हक में आवाज मुखर कर रहे थे सपाई, 20 मिनट तक जाम में फंसी रही एंबुलेंस, स्थानीयों ने दिलाया रास्ता

News Blast

अयोध्या में लगेगी लखनऊ में बनी राम की मूर्तियों की प्रदर्शनी, रामायण के प्रसंगों की दिखेगी झलक; सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

News Blast

लॉकडाउन के बाद नर्मदा ज्यादा मैली: फरवरी में नर्मदा जल की गुणवत्ता बी-कैटेगरी की थी, मई-जून में सुधरकर ए हुई, अब सी है यानी ज्यादा प्रदूषित

Admin

टिप्पणी दें