May 12, 2024 : 4:31 PM
Breaking News
बिज़नेस

इक्विटी-बॉन्ड के जरिए 8 हजार करोड़ रुपए जुटाएगा बैंक ऑफ इंडिया, ईजीएम में शेयरधारकों ने दी मंजूरी

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैलेंस शीट के मुताबिक, 31 मार्च 2020 तक बैंक ऑफ इंडिया का कुल घाटा 23.782.39 करोड़ रुपए था।

  • पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए जुटाया जा रहा है फंड
  • घाटे की शेयर प्रीमियम अकाउंट से भरपाई को भी मिली मंजूरी

सरकारी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में शुमार बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार करोड़ रुपए की राशि जुटाने की योजना बना रहा है। बैंक के शेयरधारकों ने फंड जुटाने की इस योजना को मंजूरी दे दी है। रेगुलेटरी फाइलिंग में बैंक ऑफ इंडिया ने यह जानकारी दी है।

कई तरीकों से जुटाया जाएगा फंड

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, शनिवार को बैंक ऑफ इंडिया की एक्सट्रा-ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (ईजीएम) का आयोजन किया गया। इस बैठक में शेयरधारकों को फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी। यह पूंजी इक्विटी शेयर, टियर-1/टियर-2 बॉन्ड या अन्य तरीकों से जुटाई जाएगी। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, यह इक्विटी शेयर डिस्काउंट या बाजार भाव पर प्रीमियम के साथ ऑफर किए जा सकते हैं।

शेयर प्रीमियम से होगी घाटे की भरपाई

बैलेंस शीट के मुताबिक, 31 मार्च 2020 तक बैंक ऑफ इंडिया का कुल घाटा 23.782.39 करोड़ रुपए था। ईजीएम में इस घाटे की शेयर प्रीमियम अकाउंट से भरपाई को भी मंजूरी दी गई। 31 मार्च 2020 तक बैंक के शेयर प्रीमियम अकाउंट में 35,331.77 करोड़ रुपए की राशि थी।

बेसिल-3 गाइडलाइंस को लागू करने के लिए जुटाया जा रहा है फंड

अगस्त में बैंक ऑफ इंडिया ने कहा था कि भारत के बैंकिंग सिस्टम में 2013 से बेसिल-3 की गाइडलाइंस लागू हैं। इन गाइडलाइंस को अलग-अलग फेस में लागू किया जा रहा है। 30 सितंबर से इन गाइडलाइंस को पूरी तरह से लागू किया जाना है। इन गाइडलाइंस के अनुसार पूजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह फंड जुटाया जा रहा है।

0

Related posts

बिजली की खपत में 6 महीने तक गिरावट के बाद आई रिकवरी, सितंबर में 5.6% की हुई बढ़ोतरी

News Blast

रवींद्र जडेजा ने इमरान खान को पछाड़ा, रविचंद्रन अश्विन भी छाए… ऐसे लड़खड़ाया ऑस्ट्रेलिया

News Blast

एसबीआई ने कर्ज की ब्याज दर घटाई, 0.25 फीसदी कम की एमसीएलआर

News Blast

टिप्पणी दें