May 18, 2024 : 2:23 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

वॉट्सएप के ग्रुप में एड होने से कैसे बचें? जानिये वॉट्सएप का एक आसान प्राइवेसी फीचर

वॉट्सएप ने हमारी लाइफ को दोस्तों और फैमिली मेंबर से जोड़ दिया है. इस एप में कई ऐसे शानदार फीचर्स हैं जिनसे आप अपने परिवार के लोगों से या दोस्तों से ग्रुप में बात कर सकते हैं. ग्रुप में वीडियो या ऑडियो कॉल कर सकते हैं. कुछ लोग वॉट्सएप का इस्तेमाल अपना बिजनेस प्रमोट करने के लिये भी करते हैं. ऐसे में गुस्सा तब आता है जब आप किसी ग्रुप में शामिल नहीं होना चाहते और आपसे बिना पूछे किसी वॉट्सएप ग्रुप में एड कर दिया जाता है. उस ग्रुप में फोटो और वीडियो की ओवरफ्लो इंफॉर्मेशन से झुंझलाहट भी बढ़ती है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं वॉट्सएप का एक फीचर जो आपको ग्रुप में एड होने से बचा देगा.

ग्रुप में एड होने से कैसे बचें

  1. सबसे पहले अपने वॉट्सएप की सेटिंग्स पर क्लिक करें

  1. सेटिंग्स में जाने के बाद अकाउंट्स पर क्लिक करें

  1. अकाउंट में क्लिक करने के बाद ग्रुप पर क्लिक करें

  1. ग्रुप पर क्लिक करने पर तीन ऑप्शन दिखते हैं एक है एव्रीवन, दूसरा माई कॉन्टेक्ट्स और तीसरा है माई कॉन्टेक्ट्स एक्सेप्ट.

ग्रुप में एव्रीवन का मतलब- एव्रीवन का ग्रुप में अगर एव्रीवन का स्टेट्स दिखता है तो इसका मतलब आपको कोई भी अपने ग्रुप में एड कर सकता है. वो फोन नंबर चाहे आपके फोन में सेव हो या ना हो लेकिन एव्रीवन के स्टेट्स से कोई अनजान पर्सन भी आपको ग्रुप में एड कर सकता है.

माई कॉन्टेक्ट्स का मतलब-अगर ग्रुप में जाने के बाद के माई कॉन्टेक्ट्स पर क्लिक कर दिया तो आपकी प्राइवेसी ऑन हो जायेगी और आपके फोन नंबर को हर कोई अपने वॉट्सएप ग्रुप में एड नहीं कर सकता. अगर आप चाहते हैं कि कोई अनजान व्यक्ति आपको अपने ग्रुप में शामिल ना करे तो आप माई कॉन्टेक्ट्स पर क्लिक कर दीजिये

माई कॉन्टेक्ट्स एक्सेप्ट- ये ग्रुप में तीसरा ऑप्शन है जिस पर क्लिक करने का मतलब है कि आपको कॉन्टेक्ट लिस्ट में से हर कोई अपने ग्रुप में एड कर सकता है लेकिन उन फोन नंबर्स को छोड़कर जिनको आपने सलेक्ट किया है. दरअसल इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कॉन्टेक्ट लिस्ट ओपन हो जाती है और आप चाहें तो उसमें से कुछ नंबर को सेलेक्ट कर सकते सकते हैं जिनके ग्रुप में आपको शामिल नहीं होना. आपके सेलेक्ट किये हुए नंबरों के अलावा बाकी लोग आपको ग्रुप में एड कर सकते हैं

Related posts

What Is NFC Payment And How It Works Know All About It | NFC Payment: जहां स्मार्टफोन ही बन जाता है बैंक कार्ड, कैसे करता है काम? जानिए

Admin

कहीं हाथ से न निकल जाए ये डील! होंडा सिविक से लेकर हुंडई ऑरा तक इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख तक का डिस्काउंट

News Blast

जीत का तोहफा:नीरज चोपड़ा को SUV गिफ्ट करेंगे आनंद महिंद्रा, इससे पहले पीवी सिंधु को भी दी थी थार

News Blast

टिप्पणी दें