May 5, 2024 : 4:42 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

कोरोना के दौर में घर बैठे लोगों में अकेलेपन, खालीपन और संक्रमण के डर की वजह से देश-दुनिया में बढ़े डिप्रेशन के केस

  • Hindi News
  • Happylife
  • Cases Of Depression In The Country And The World Due To Fear Of Loneliness, Emptiness And Infection Increases During Corona Pandemic

2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

दुनिया के ज्यादातर देशों में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस के नए मामले आना जारी हैं। भारत में तो हर नए दिन के साथ नए मामलों के रिकॉर्ड बन रहे हैं। लॉकडाउन और उसके बाद कोरोना संकट के दौर में घर में बैठे लोगों में अकेलेपन, खालीपन और संक्रमण के डर की वजह से डिप्रेशन की स्थिति पैदा हुई।

  • 7.5% भारतीयों को कोई ना कोई मानसिक रोग है 2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक। इनमें 70 प्रतिशत को ही इलाज मिल पाता है।
  • 41% भारतीयों ने कहा कि अगर उनकी पहचान या उनके ग्रुप या उनके कार्यस्थल का कोई व्यक्ति बीमार होता है तो घबराहट कई गुना बढ़ जाती है।
  • 72% भारतीयों में परिवार की सेहत को लेकर चिंता। नींद न आना, उदासी और डरा हुआ महसूस कर रहे हैं कोरोना संकट के दौर में लोग।
  • 19% का कहना था कि इससे उनके दिमाग पर बहुत बुरा असर हो रहा है। होम क्वारंटीन या क्वारंटीन सेंटर्स में रखे गए लोगों की हालत ज्यादा खराब है।
  • 45% वयस्कों ने एक सर्वे में कहा कि वैश्विक महामारी का उनके दिमाग पर काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है।
  • 50% लोगों के दिमाग पर बुरा असर पड़ा अमेरिका में, जहां कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं।
  • 10% से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के डर से ठीक से नींद भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं।

0

Related posts

30 जून को वक्री बृहस्तपति का धनु राशि में प्रवेश, गुरु ग्रह के लिए करनी शिवलिंग चढ़ाएं केसर मिश्रित जल और बेसन के लड्डू का भोग लगाएं

News Blast

प्लास्टिक के खिलाफ बौद्ध भिक्षुओं की मुहिम, दो साल में 40 टन कचरा रिसाइकिल कर 800 जोड़ी पोशाक बनाईं

News Blast

भारत में वैक्सीन के एडवांस ट्रायल को मंजूरी मिली, अब दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल शुरू कर सकेगा सीरम इंस्टीट्यूट

News Blast

टिप्पणी दें