May 19, 2024 : 7:22 AM
Breaking News
बिज़नेस

टेस्ला में 21% की बड़ी गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप करीब 6 लाख करोड़ कम हुआ, एलन मस्क की नेटवर्थ भी 1 लाख करोड़ से ज्यादा कम हुई

  • Hindi News
  • Business
  • A 21% Drop In Tesla Reduced The Company’s Market Cap By Nearly 6 Lakh Crore, Elon Musk’s Net Worth Also Decreased By More Than 1 Lakh Crore

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को अमेरिकी बाजार नैस्डैक में टेस्ला का शेयर 21.06% गिरकर 330.21 यूएस डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

  • गिरावट के बाद कंपनी का टोटल मार्केट कैप 310 बिलियन डॉलर के नीचे आ गया है
  • टेस्ला के स्टॉक में इस साल रिकॉर्ड 400 प्रतिशत तक का उछाल रहा

अमेरिकी शेयर मार्केट में मंगलवार को भारी बिकवाली देखने को मिली। इसमें टेस्ला सहित एप्पल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट और फेसबुक जैसे दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स भी शामिल थे। मंगलवार को कारोबारी दिन में टेस्ला का स्टॉक 21 फीसदी नीचे गिरा। इससे कंपनी के मार्केट कैप में करीब 80 बिलियन डॉलर ( 5.88 लाख करोड़ रुपए ) की कमी आई। इससे कंपनी के फाउंडर एलन मस्क की नेटवर्थ भी कम हुआ है।

स्टॉक में 400% तक उछाल रहा

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के स्टॉक में इस साल रिकॉर्ड 400 प्रतिशत तक का उछाल रहा था। लेकिन S&P 500 इंडेक्स में कंपनी को शामिल नहीं किए जाने की खबर से स्टॉक में 21 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई। इस गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप करीब 5.88 लाख करोड़ कम हुआ है। इससे कंपनी का टोटल मार्केट कैप 310 बिलियन डॉलर (22.8 लाख करोड़ रुपए) के नीचे आ गया है। मंगलवार को अमेरिकी बाजार नैस्डैक में टेस्ला का शेयर 21.06% गिरकर 330.21 यूएस डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

टेक स्टॉक्स में बिकवाली

30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी को लगातार चौथे तिमाही में मुनाफा हुआ है। इससे निवेशकों को अनुमान था कि कंपनी को S&P 500 में शामिल किया जा सकता है। लेकिन शुक्रवार को टेस्ला के अलावा अन्य तीन कंपनियों (इत्सी, टेराडाइन, कैटालैन्ट ) को इंडेक्स में शामिल किया गया, जिससे कंपनी के शेयर में 21 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई।

मंगलवार को अमेरिकी शेयर मार्केट में टेक कंपनियों में भारी बिकवाली रही। इसमें दिग्गज एप्पल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट और फेसबुक के स्टॉक्स शामिल था। इनके स्टॉक्स में 3.7% से 6.7% के बीच की गिरावट रही।

गिरावट को असर नेटवर्थ पर भी पड़ा

वहीं टेस्ला के स्टॉक में भारी गिरावट को असर कंपनी के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क के नेटवर्थ पर भी पड़ा है। मस्क को इससे करीब 16 अरब डॉलर ( 1.17 लाख करोड़ रुपए ) का नुकसान हुआ है। कंपनी में एलन मस्क की हिस्सेदारी 20.8 फीसदी की है। ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में आठवें स्थान पर आ गए हैं। इससे पहले अगस्त में मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स के बाद तीसरे पायदान पर थे।

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 632.42 अंक नीचे 27,500.90 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक में 4.77 फीसदी की जोरदार गिरावट रही और अंत में सूचकांक 553.87 अंक नीचे 11,068.30 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी भी 2.78 फीसदी गिरकर 95.12 पॉइंट नीचे 3,331.84 पर बंद हुआ था।

0

Related posts

खाद्य कीमतों में 1.13 फीसदी बढ़ोतरी के बावजूद थोक मूल्य सूचकांक मई में 3.21 फीसदी गिरा

News Blast

शेयर मार्केट LIVE:उतार-चढ़ाव के बीच बढ़ी मजबूती, 52900 की तरफ बढ़ रहा सेंसेक्स, निफ्टी 15850 के पास पहुंचा; मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेज उछाल

News Blast

दीवाली पर्व में दीया बेचने आ रहे कुम्हारों पर नहीं लगेगा कोई शुल्क, कस्बाई क्षेत्र में भी नहीं होगी वसूली – रीवा कलेक्टर

News Blast

टिप्पणी दें