May 17, 2024 : 6:29 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

घर में छापेमारी कर 7 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार, दांव पर लगे 78 हजार रुपए और प्लेइंग कार्ड बरामद

फरीदाबाद (हरियाणा)5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फरीदाबाद में पुलिस की गिरफ्त में सट्‌टेबाजी में पकड़े गए आरोपी।

  • बल्लभगढ़ शहर की भीकम कॉलोनी में सोमवार देर रात फरीदाबाद के सेक्टर-30 के क्राइम ब्रांच की टीम ने की कार्रवाई
  • 6 आरोपी बल्लभगढ़ के आसपास के ही हैं, जबकि सातवां आरोपी आकाश उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के बदनपुर का

फरीदाबाद की सेक्टर-30 क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को बल्ल्भगढ़ में 7 सट्टेबाजों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान दांव पर लगे करीब 78 हजार रुपए नकद और 104 कैसिनो प्लेइंग कार्ड बरामद किए गए हैं। सभी के खिलाफ थाना सिटी बल्लभगढ़ में जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस की यह कार्रवाई शहर की भीकम कॉलोनी में हुई है। आरोपियों में 6 बल्लभगढ़ के आसपास के ही रहने वाले हैं। इनमें चार की पहचान बल्लभगढ़ के भूदत्त कॉलोनी के दीपक, भीकम कॉलोनी के मनीष व विजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। इनके साथ अहीरवाड़ा के प्रिंस, चावला कॉलोनी के अजीत और सींही गांव के राजू को भी गिरफ्तार किया गया है, वहीं सातवां आरोपी आकाश उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के बदनपुर का निवासी है।

इस बारे में फरीदाबाद के सेक्टर-30 के क्राइम ब्रांच इंचार्ज विमल कुमार ने बताया कि उन्हें कॉलोनी के एक घर में सट्टा चल रहे होने की सूचना मिली थी। उन्होंने एक विशेष टीम गठित की और मुखबिर द्वारा बताए गए मकान पर छापेमारी के लिए भेजा।

टीम ने वहां से 7 सट्टेबाजों को धर-दबोचा। उस वक्त ये सभी सट्टा खेल रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने दांव पर लगे 77900 रुपए और 104 प्लेइंग कार्ड भी बरामद किए हैं। सभी के खिलाफ थाना सिटी बल्लभगढ़ में जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

0

Related posts

डाॅक्टरों ने किया रिवर्स शोल्डर रिप्लेसमेंट:छह माह के दर्द के बाद कंधे ने काम करना कर दिया था बंद; रिवर्स शोल्डर रिप्लेसमेंट के बाद कंधे ने फिर से काम करना शुरू कर दिया

News Blast

भारत के मुसलमानों में बहुविवाह को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ी

News Blast

कोरोना काल में बच्चों के लिए शारीरिक शिक्षा बेहद जरूरी

News Blast

टिप्पणी दें