May 19, 2024 : 12:05 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

फेसबुक ने भाजपा विधायक टी राजा को बैन किया, उन्होंने कहा- मैं अप्रैल 2019 से फेसबुक का इस्तेमाल ही नहीं कर रहा हूं

  • Hindi News
  • National
  • Raja Singh Facebook Ban | Telangana BJP MLA T Raja Singh Ban By Facebook Over Hate Speech Controversy

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजा सिंह ने कहा- अप्रैल 2019 से फेसबुक इस्तेमाल ही नहीं कर रहा, इसलिए बैन से कोई फर्क नहीं पड़ता। (फाइल फोटो)

  • विधायक राजा सिंह ने कहा- मेरे नाम से फेसबुक पर कई अकाउंट्स हैं, उनसे जुड़ी पोस्ट के लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं
  • कंपनी ने कहा- इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनसे जुड़े पेज, ग्रुप्स और अकाउंट्स हटा दिए जाएंगे
  • अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट में फेसबुक पर हेट स्पीच मामलों में भेदभाव के आरोप लगे थे

हेट स्पीच मामले में विवाद बढ़ने पर फेसबुक ने तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह को बैन कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक ने कहा, “हमारे प्लेटफॉर्म के जरिए हिंसा और नफरत फैलाने की कोशिशें रोकने की पॉलिसी नहीं मानने पर यह कार्रवाई की गई है।” भारत में किसी जनप्रतिनिधि के खिलाफ संभवत: ऐसी पहली कार्रवाई है।

विधायक ने कहा- ‘मेरा फेसबुक पेज है ही नहीं, फिर बैन कैसा?
उधर, विधायक राजा सिंह ने कहा, ‘मेरा फेसबुक पेज नहीं है। मुझे मीडिया के जरिए बैन करने की जानकारी मिली। मैं अप्रैल 2019 से ही फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि मेरे नाम से फेसबुक पर कई अकाउंट्स हैं, उनसे जुड़ी पोस्ट के लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं।

टी राजा को इंस्टाग्राम पर भी बैन किया
फेसबुक का कहना है कि हमारी पॉलिसी के खिलाफ जाने वाले यूजर की जांच का दायरा काफी बड़ा है। इसलिए, हमने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की है। राजा को फेसबुक के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी बैन किया गया है। अल्पसंख्यकों के खिलाफ कमेंट के मामले में राजा पर एक्शन लिया गया है।

इस बैन का क्या मतलब है?
कंपनी के मुताबिक, अब भाजपा विधायक को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनसे जुड़े पेज, ग्रुप्स और अकाउंट्स हटा दिए जाएंगे।

फेसबुक पर भाजपा का साथ देने के आरोप लगे थे
पिछले महीने अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में फेसबुक के अफसर भाजपा नेताओं और उनसे जुड़े ग्रुप्स पर हेट स्पीच के नियम लागू नहीं करते। इसके बाद कांग्रेस ने कहा था कि फेसबुक और भाजपा की साठगांठ है। भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस और फेसबुक की मिलीभगत के आरोप लगाए थे।

फेसबुक के अधिकारी संसदीय समिति के सामने पेश हुए
हेट स्पीच को लेकर विवादों में घिरी फेसबुक के अधिकारी बुधवार को संसदीय समिति के सामने पेश हुए। वहां करीब 200 मिनट तक उनसे बात हुई। भाजपा सांसदों ने पूछा कि क्या जय श्रीराम कहना कम्युनल है? ये 3 इंटरेस्टिंग सवाल भी पूछे:

1. पीएम मोदी के बयानों के बारे में फेसबुक ने कितने फैक्ट चेक किए और सोनिया गांधी के बयानों को कितनी बार चेक किया?
2. फेसबुक के अफसरों के कांग्रेस के नेता अहमद पटेल से क्या रिश्ते हैं?
3. क्या फेसबुक ने 2.19 के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की थी?

0

Related posts

गुड़गांव में 10 दिन में सामने आए एक हजार नए केस, 6 हजार के पार पहुंचे पेशेंट, 6 दिन रिकवर हुए 1 हजार

News Blast

होंडुरास के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी संक्रमित, रूस में 24 घंटे में 7943 नए मामले सामने आए; दुनिया में अब तक 82.86 लाख संक्रमित

News Blast

299 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए, 255 संक्रमण से रिकवर हुए; अब तक 75 फीसदी रोगी अस्पताल से हो चुके डिस्चार्ज

News Blast

टिप्पणी दें