May 3, 2024 : 10:29 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

गुड़गांव में 10 दिन में सामने आए एक हजार नए केस, 6 हजार के पार पहुंचे पेशेंट, 6 दिन रिकवर हुए 1 हजार

  • कोरोना से मरने वाले 101 पेशेंट में सबसे अधिक 61 से 70 वर्ष के लोग शामिल, 26 लोगों की हुई मौत

दैनिक भास्कर

Jul 07, 2020, 06:22 AM IST

गुड़गांव. गुड़गांव में पिछले दस दिन में एक हजार नए केस सामने आए हैं, लेकिन राहत की बात है कि पिछले छह दिन में ही एक हजार से अधिक पेशेंट ठीक हो चुके हैं। जबकि पिछले छह दिन में ही 13400 से अधिक सेम्पल लिए गए हैं। जिनमें 711 ही नए पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं मौत के मामले बढ़कर 101 तक पहुंच गए। जिनमें से 79 पुरुष व 22 महिलाएं शामिल हैं।

साथ ही सबसे बड़ी राहत की बात है कि अब तक गुड़गांव में शून्य से 20 वर्ष तक 600 से अधिक लोग संक्रमित हुए, लेकिन सभी ने कोरोना को हरा दिया। जबकि 21 से 30 वर्ष के बीच के संक्रमित हुए 1169 लोगों में से मात्र एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोरोना सबसे अधिक खतरनाक 61 वर्ष से 70 वर्ष तक के लोगों के लिए साबित हुआ है, इस एज वर्ग में 26 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद 71 से 80 एज वर्ग में 18 लोगों की मौत हुई जिनमें 16 पुरुष व केवल दो महिलाएं शामिल हैं। जबकि 81 से 90 वर्ष के बीच 11 पेशेंट ने दम तोड़ा, जिनमें एक महिला व 10 पुरुष शामिल रहे।

महिलाओं के मुकाबले कोरोना संक्रमण का पुरुषों को ज्यादा खतरा है

गुड़गांव में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को कोरोना संक्रमण का खतरा है। गत गुरुवार तक संक्रमित हुए 6058 लोगों में से 1965 महिलाएं संक्रमित मिली हैं, जबकि पुरुष 6092 संक्रमित हुए हैं। इनमें एक ट्रांसजेंडर भी शामिल है। लेकिन कोरोना को हराने में शून्य से 20 वर्ष तक के लोग पूरी तरह सक्षम साबित हुए हैं। इस एज वर्ग में 100 फीसदी पेशेंट ने कोरोना को हरा दिया। जबकि 21 से 30 एज वर्ग में एक युवक की मौत हुई।

31से 40 एज वर्ग में 12 लोगों की मौत हुई, जिनमें दो महिला व 10 पुरुष शामिल रहे। जबकि 41 से 50  एज वर्ग में 15 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 9 पुरुष व 6 महिला शामिल रही। इसके अलावा 51 से 60 वर्ष के 17 लोगों की मौत हो गई। जिनमें से 13 पुरुष व चार महिला पेशेंट शामिल रही। 61 से 70 वर्ष के बीच के 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 19 पुरुष व 6 महिलाओं की संक्रमण से मौत हो गई। 71 से 80 वर्ष के बीच के 18 लोगों की मौत हुई, जिनमें 16 पुरुष व दो महिलाएं शामिल हैं। 81 से 90 वर्ष के बीच के 11 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया। 

24 घंट में 109 नए केस मिले, 182 ठीक हुए|गुड़गांव में सोमवार को 109 नए पॉजिटिव केस मिले जबकि एक पेशेंट ने दम तोड़ दिया। राहत की बात ये रही कि 182 पेशेंट रिकवर होकर घर लौट गए। वहीं पिछले छह दिन में ही गुड़गांव में 13400 लोगों के सेम्पल लिए गए हैं, जो 30 मई तक ढाई महीने में लिए गए सेम्पल से अधिक हैं। जुलाई के पहले छह दिन में 711 पॉजिटिव केस मिले, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई। पिछले 6 दिन में गुड़गांव में 1049 पेशेंट ठीक हो चुके हैं।

मेवात में कोरोना से पहली मौत, चार नए संक्रमित| मेवात में सोमवार को कोरोना के सात नए और मामले सामने आए। ये मामले चंदेनी, नगीना, पिनगवां, फिरोजपुर झिरका के आए है। वहीं सोमवार को 4 मरीज ठीक भी हुए है। जिले में रविवार की देर रात तावडू शहर के एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई है।

Related posts

हवाई यात्रा हुई आसान! 32 नई डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू, फटाफट करें टिकट बुक; यहां देखें रूट लिस्ट और किराया

News Blast

हफ्तेभर में रिकॉर्ड 61 हजार संक्रमित बढ़े, मेडिकल एक्सपर्ट्स बोले- लॉकडाउन फिर से लागू होना चाहिए; अब तक 2.36 लाख केस

News Blast

जल बूस्टर पर अफसरों को बंधक बनाने का मामला:पुलिस ने भाजपा पार्षद पर दर्ज SC/ST एक्ट की FIR  निरस्त करने से किया इनकार; अब लेंगे हाईकोर्ट की शरण

News Blast

टिप्पणी दें