May 2, 2024 : 3:54 AM
Breaking News
खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय

हवाई यात्रा हुई आसान! 32 नई डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू, फटाफट करें टिकट बुक; यहां देखें रूट लिस्ट और किराया

हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब आप देश में एक जगह से दूसरे जगह आसानी से सफर कर सकते हैं. दरअसल, घरेलू एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) ने गुरुवार को डोमेस्टिक नेटवर्क को बढ़ाते हुए 32 नई फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की है. आपको बता दें कि एयरलाइन ने अपने घरेलू नेटवर्क में अमृतसर, सूरत, देहरादून और आइजोल को भी शामिल किया है.

अब होगी मजबूत नेटवर्क कैपिसिटी

इस घोषणा के तहत इन एयरपोर्ट को दिल्ली, मुंबई, श्रीनगर, बेंगलुरु, कोलकाता और गुवाहाटी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट से जोड़ा जाएगा. इससे क्षेत्रीय संपर्क सीधा बढ़ेगा. नए डेस्टिनेशन के जुड़ने से गो फर्स्ट (go first flight) की मजबूत नेटवर्क कैपिसिटी से मेट्रो और टियर-1 शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी. यानी अब पैसेंजर्स के लिए हवाई यात्रा का एक्स्ट्रा ऑप्शन होगा.

हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब आप देश में एक जगह से दूसरे जगह आसानी से सफर कर सकते हैं. दरअसल, घरेलू एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) ने गुरुवार को डोमेस्टिक नेटवर्क को बढ़ाते हुए 32 नई फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की है. आपको बता दें कि एयरलाइन ने अपने घरेलू नेटवर्क में अमृतसर, सूरत, देहरादून और आइजोल को भी शामिल किया है.

शहर नेटवर्क में होंगे शामिल

– गो फर्स्ट के इस ऐलान से अमृतसर से मुंबई (2x डेली), दिल्ली (3x डेली) और श्रीनगर (1x दैनिक) कनेक्टिविटी जुड़ जाएंगे.
– इसी तरह, मुंबई और दिल्ली से बेंगलुरु, जम्मू, पटना, वाराणसी, लखनऊ, मालदीव, गोवा, रांची, कोचीन, नागपुर, जयपुर और चेन्नई कनेक्ट होगा.
– इसी तरह, सूरत भी हैदराबाद, सिलीगुड़ी, पटना, श्रीनगर, गुवाहाटी, जम्मू, मालदीव, लखनऊ और रांची से जुड़ी जाएगा.
– बेंगलुरु (1x दैनिक), दिल्ली (2x दैनिक) और कोलकाता (1x दैनिक) के जरिये ये शहर जुड़ेंगे.
– देहरादून भी अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, रांची, पटना, वाराणसी और गोवा का सीधा कनेक्शन होगा.
– इसके साथ मुंबई (1x दैनिक), दिल्ली (2x दैनिक) से जुड़ जाएगा. आइजोल को कोलकाता, गुवाहाटी और दिल्ली से जोड़ा जाएगा.

Related posts

राज्यसभा की तीनों सीटों के लिए मतदान आज; शाम को घोषित होंगे नतीजे, विधानसभा के गेट पर होगी विधायकों की थर्मल सक्रीनिंग

News Blast

28 राज्यों में डब्ल्यूएचओ के तय स्टैंडर्ड से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं, मरने वालों में 68% पुरुष; 16 राज्यों में एक्टिव केस से ज्यादा रिकवरी केस

News Blast

IND vs ENG 2nd Test LIVE Score: अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए पुजारा, पहली पारी में भी बदकिस्मत रहे थे

Admin

टिप्पणी दें