May 10, 2024 : 11:22 AM
Breaking News
करीयर

जनवरी सेशन के मुकाबले आसान रहा पेपर, टाइम मैनेजमेंट ना होने की वजह से छोड़ने पड़े क्वेश्चन, जानें कोरोना के बीच परीक्षा को लेकर क्या बोले स्टूडेंट्स

  • Hindi News
  • Career
  • JEE Main Paper Analysis| This Time The Paper Was Easier Than The January Session, Some Finds Paper Easy While Some Calls Its Leaghty, Know What Students Said About The Exam Between Corona

18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

परीक्षा देने पहुंचे कैंडिडेट्स की परीक्षा केंद्र में एंट्री में पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

  • देशभर में मंगलवार से शुरू हुए जेईई मेन के पहले दिन हुई बी.आर्क और बी.प्लानिंग की परीक्षा
  • बी.आर्क के लिए कंप्यूटर आधारित मोड के जरिए आयोजित हुई मैथ्स और एप्टिट्यूड की परीक्षाएं

कोरोना के बीच मंगलवार से शुरू हुए जेईई मेन पेपर 2 के बी.आर्क और बी. प्लानिंग परीक्षा में करीब डेढ़ लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स के मुताबिक जनवरी सेशन में हुए एग्जाम की तुलना में पेपर आसान रहा। वहीं, कुछ ड्रॉप ईयर स्टूडेंट्स के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल का पेपर थोड़ा मुश्किल रहा।

बी.आर्क के लिए होने वाली मैथ्स और एप्टीट्यूड की परीक्षाओं को कंप्यूटर आधारित मोड के जरिए आयोजित किया गया। जबकि बी. प्लान के लिए मैथ्स, एप्टीट्यूड टेस्ट और प्लानिंग, तीनों ही खंड ऑनलाइन आयोजित किए गए।

तैयारियों से संतुष्ट दिखे स्टूडेंट्स

एनटीए अधिकारियों के मुताबिक, हर शिफ्ट के शुरू होने से पहले और आखिरी शिफ्ट के खत्म होने के बाद, सभी सीटों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। वर्क स्टेशन और की-बोर्ड को भी सैनिटाइज किया गया। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार और परीक्षा हॉल के अंदर हर समय हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध रहें। एक-एक कर बच्चों को निकाला गया। परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्रों पर की गई तैयारियों से संतुष्ट दिखे। सभी ने कहा बैठने की उचित व्यवस्था थी और सैनिटाइजेशन के भी बेहतर इंतजाम किए गए थे।

परीक्षा में पूछे गए लॉजिकल सवाल

भोपाल में जेईई मेन की परीक्षा देने वाली पाखी भारद्वाज बताती हैं कि पेपर आसान था। फॉर्मूला बेस्ड होने के साथ ही परीक्षा में कुछ लॉजिकल सवाल भी पूछे गए। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल पेपर थोड़ा कठिन था। कोरोना के बीच परीक्षा के इंतजामों के बारे में पाखी ने बताया कि एग्जाम हॉल और एग्जाम सेंटर के अंदर सभी एसओपी फॉलो किए गए। लेकिन परीक्षा सेंटर के बाहर कोई गाइडलाइंस फॉलो होती नजर नहीं आई।

टाइम मैनेजमेंट ना होने से छूटे सवाल

वहीं, कानपुर से परीक्षा में शामिल हुई अक्सा खान ने बताया कि मैथ्स में ज्यादा सवाल होने की वजह से उन्हें पेपर लंबा लगा। साथ ही टाइम मैनेजमेंट ना होने की वजह से कुछ क्वेश्चन छोड़ने पड़े। कोरोना के परीक्षा के आयोजन पर अक्सा ने कहा कि एग्जाम सेंटर के अंदर एनटीए की तरफ से जारी की गई सभी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया गया। हालांकि, एग्जाम सेंटर के बाहर किसी तरह की कोई गाइडलाइंस फॉलो नहीं की गई।

आज से शुरू हुई परीक्षा के पहले दिन शांति और आराम से हुई परीक्षा को लेकर उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने ट्विटर पर एनटीए और राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि, “जेईई परीक्षा पूरे देश में आसानी से आयोजित की गई थी। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए मैं सभी राज्य सरकारों और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं”

देशभर से परीक्षा की आई अलग-अलग तस्वीर

जम्मू-कश्मीर में परीक्षा देने पहुंचे छात्र

जम्मू-कश्मीर में परीक्षा देने पहुंचे छात्र

केरल में परीक्षा से पहले हाथ सैनिटाइज करती छात्रा

केरल में परीक्षा से पहले हाथ सैनिटाइज करती छात्रा

कोलकाता में फेस शील्ड लगाकर परीक्षा देने पहुंची छात्रा

कोलकाता में फेस शील्ड लगाकर परीक्षा देने पहुंची छात्रा

नोएडा में भी परीक्षा के दौरान फेस शील्ड लगाएं नजर आएं कैंडिडेट्स

नोएडा में भी परीक्षा के दौरान फेस शील्ड लगाएं नजर आएं कैंडिडेट्स

लखनऊ में परीक्षा केंद्र में एक-एक कर कैंडिडेट्स को एंट्री दी गई

लखनऊ में परीक्षा केंद्र में एक-एक कर कैंडिडेट्स को एंट्री दी गई

गुजरात के एक परीक्षा केंद्र में बाहर कुछ इस कतार में खड़े दिखाई दिए स्टूडेंट्स

गुजरात के एक परीक्षा केंद्र में बाहर कुछ इस कतार में खड़े दिखाई दिए स्टूडेंट्स

0

Related posts

10 लाख रुपये न देने पर दूसरी महिलाओं से बात करने लगा कैशियर, पत्नी से बोला तलाक दे दूंगा

News Blast

क्या है धारा 188 और धारा 271, समझें इन दिनों चर्चित कानूनी धाराओं के प्रावधान, नियम और सजा को

News Blast

Sarkari Naukri LIVE Updates: कोरोना काल में राज्य के इन सरकारी विभागों में निकली भर्तियां

News Blast

टिप्पणी दें