May 11, 2024 : 9:56 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

अगर तीर्थों में जाकर नहीं कर पा रहे हैं श्राद्ध तो आसान विधि से घर पर भी कर सकते हैं, जानिए श्राद्ध के 16 दिन में कब क्या रहेगा

दिन तिथि श्राद्ध विशेष 2 सितंबर, बुधवार प्रतिपदा का श्राद्ध 3 सितंबर, गुरुवार द्वितीया का श्राद्ध 4 सितंबर, शुक्रवार तृतीया का श्राद्ध 6 सितंबर, रविवार चतुर्थी का श्राद्ध 7 सितंबर, सोमवार पंचमी का श्राद्ध इस दिन भरणी नक्षत्र रहेगा। जिसके स्वामी यम हैं। इसलिए इसे महत्वपूर्ण माना जाता है। पंचमी पर अविवाहित मृत आत्माओं का श्राद्ध किया जाता है। 8 सितंबर, मंगलवार षष्ठी का श्राद्ध 9 सितंबर, बुधवार सप्तमी का श्राद्ध 10 सितंबर, गुरुवार अष्टमी का श्राद्ध 11 सितंबर, शुक्रवार नवमी का श्राद्ध इसे मातृ नवमी कहा जाता है। इस तिथि पर माता और अन्य सौभाग्यवती मृत महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है। 12 सितंबर, शनिवार दशमी का श्राद्ध 13 सितंबर, रविवार एकादशी का श्राद्ध 14 सितंबर, सोमवार द्वादशी का श्राद्ध इस दिन उन मृत आत्माओं का श्राद्ध होता है जिन्होंने संन्यास ले लिया था। 15 सितंबर, मंगलवार त्रयोदशी का श्राद्ध इस दिन मृत बच्चों का श्राद्ध किया जाता है। 16 सितंबर, बुधवार चतुर्दशी का श्राद्ध इसे अपमृत्यु श्राद्ध भी कहते है। इस दिन उन लोगों का श्राद्ध होता है जिनकी मृत्यु किसी हथियार, जहर या दुर्घटना से हुई हो। 17 सितंबर, गुरुवार सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध इस दिन सभी पितरों का श्राद्ध करने का विधान है।

Related posts

ब्रह्म योग में दिन की शुरुआत होने से 6 राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार, भाग्यशाली हो सकते हैं कुछ लोग

News Blast

पुराने झगड़े और विवाद खत्म करने और मिले-जुले परिणाम देने वाला रहेगा दिन

News Blast

48 % भारतीय आशावादी और मानते हैं जुलाई तक खत्म हो जाएगा कोरोना, 52 % का कहना है 3 माह में अर्थव्यवस्था सुधरने लगेगी

News Blast

टिप्पणी दें