September 29, 2023 : 8:54 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

48 % भारतीय आशावादी और मानते हैं जुलाई तक खत्म हो जाएगा कोरोना, 52 % का कहना है 3 माह में अर्थव्यवस्था सुधरने लगेगी

  • 27% लोगों का कहना है कि वे पाबंदी हटने पर पार्क, गार्डन, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, मॉल और सिनेमा आदि जाएंगे
  • 21% ने कहा कि वे वैश्विक स्तर पर रोगियों के काम होने के बाद विदेश यात्रा करेंगे

दैनिक भास्कर

May 12, 2020, 09:36 PM IST

सरकार से लेकर आम लोगों तक, सभी अब ‘न्यू नॉर्मल’ की बात कर रहे हैं। हाल ही में हुए दो सर्वे ने लोगों की सोच व व्यवहार में बदलाव और उनके मन में ‘न्यू नॉर्मल’ को लेकर हो रही तैयारी पर रोशनी डालते हैं। पहला सर्वे मैनेजमेंट कंसल्टिंग कंपनी मैक्किंसी ने किया है, जिसके मुताबिक भारत में लोग अर्थव्यवस्था को लेकर आशावादी हैं। 
पहला सर्वे : 55% लोग मानते हैं आय और बचत घटेगी
सर्वे में मार्च के महीने में और अप्रैल मध्य में लोगों की सोच की तुलना भी की गई है। मार्च अंत में 52% लोगों को लगता था कि अर्थव्यवस्था 2-3 महीनों में सुधरने लगेगी, वहीं अप्रैल में यह आंकड़ा 6% बढ़कर 58% पर पहुंच गया। 55% यह भी मानते हैं कि आने वाले हफ्तों में उनकी आय व बचत कम हो जाएगी। मैक्किंसी का सर्वे बताता है कि लोगों को लगता है कि वे किराना (44%), पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स (29%) व होम एंटरटेनमेंट (45%) पर ज्यादा खर्च करेंगे।

दूसरा सर्वे : 48% लोगों का कहना है जुलाई तक स्थिति नियंत्रित हो जाएगी

दूसरा सर्वे लंदन स्थित ग्लोबल मार्केट रिसर्च और डेटा कंपनी यूगॉव ने किया है। इसमें भी भारतीय काफी आशावादी नजर आ रहे हैं। सर्वे में शामिल ज्यादातर भारतीय मानते हैं कि देश में कोरोना मई अंत से लेकर जुलाई अंत तक नियंत्रण में आ जाएगी और खत्म हो जाएगी। ऐसे लोगों का आंकड़ा 48% है। नॉर्मल लाइफ के बारे में पूछने पर 27% ने कहा कि वे पाबंदी हटने पर पार्क, गार्डन, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, मॉल और सिनेमा आदि जाएंगे, वहीं 21% ने कहा कि वे वैश्विक स्तर पर रोगियों के काम होने के बाद विदेश यात्रा करेंगे, वहीं 20% कोरोना की वैक्सीन की खोज होने के बाद ऐसा करेंगे।

किस बात की चिंता है?

कोरोना कब खत्म हो सकता है?

कोरोना से कुछ फायदा हुआ?

  • 50% को लगता है कि कोरोना ने सिखाया है कि हमारे पास जो है, उसका सम्मान करें।
  • 48% मानते हैं, संकट की वजह से तकनीक बेहतर होगी।
  • 6% को लगता कि कोरोना से कोई भी अच्छा बदलाव नहीं होगा।

Related posts

कोट्स:जो चाहा वह मिल जाए तो ये सफलता है; जो मिला है, उसे चाहना सबसे बड़ी प्रसन्नता है

News Blast

मोटापा और डायबिटीज कंट्रोल करना है तो शुगर-फ्री डाइट लेना शुरू करें, रोजाना 350 कैलोरी से अधिक शक्कर लेने से बढ़ता है बीमारियों का खतरा

News Blast

सावन में कैसे करें शिव आराधना:महामारी के संक्रमण से बचने के लिए घर पर शिव पूजा करने से भी मिलेगा पूरा फल

News Blast

टिप्पणी दें