May 20, 2024 : 4:23 PM
Breaking News
खेल

बीसीसीआई कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों के नाम बताए ताकि हम सतर्क रहें, शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाए

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • IPL Schedule Demand By Franchises Sourav Ganguly On CSK Team Coronavirus Positive Cricketers In IPL News Updates

14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के 2 खिलाड़ी समेत 13 सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी फ्रेंचाइजियों की टेंशन बढ़ गई है। -फाइल फोटो

  • आईपीएल से पहले चेन्नई टीम के 2 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में होगा, 53 दिन में 8 टीमों के बीच 60 मैच खेले जाएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए सभी 8 फ्रेंचाइजी यूएई पहुंच चुकी हैं। इसी दौरान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के 2 खिलाड़ी समेत 13 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस पर सतर्कता को लेकर फ्रेंचाइजियों ने संक्रमितों के नाम बताने की मांग की है। वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएसके टीम तय समय पर पटरी पर लौटती है या नहीं, यह देखना जरूरी होगा।

आईपीएल इस साल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। इसके लिए सभी टीमें वहां पहुंचकर 7 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर चुकी हैं। इस दौरान हुए टेस्ट में 2 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने किसी का नाम नहीं बताया है।

आईपीएल शेड्यूल का इंतजार
यूएई में मौजूद एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, ‘‘सभी को आईपीएल के शेड्यूल का इंतजार है। हमने बीसीसीआई से लिखित और मौखिक दोनों ही तरीकों से शेड्यूल की मांग की है, ताकि सभी टीमें उस हिसाब से अपना प्लान तैयार कर सकें। अब तक बोर्ड में जिससे भी बात हुई है, वह सोमवार और मंगलवार ही करता रहा। कोई सही जानकारी नहीं दे सका।’’

सुरक्षा के लिए संक्रमित लोगों का नाम जानना जरूरी
सीएसके टीम के 13 सदस्यों का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी फ्रेंचाइजियों की टेंशन बढ़ गई है। ऐसे में सूत्र ने कहा, ‘‘बोर्ड और मैनेजमेंट को हम सभी से संक्रमित खिलाड़ियों और स्टाफ के नाम शेयर करना चाहिए। यह हम सभी की सुरक्षा के लिए काफी जरूरी भी है।’’

टूर्नामेंट में हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट भी होगा
इस बार बायो-सिक्योर माहौल में आईपीएल 53 दिन का होगा। 8 टीमों के बीच 60 मैच खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले यूएई के तीन स्टेडियम दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होंगे। खिलाड़ियों और स्टाफ को बायो-सिक्योर माहौल तोड़ने पर सख्त सजा भी मिलेगी। टूर्नामेंट के दौरान सभी का हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट भी होगा।

0

Related posts

17 साल में भी बच्चे पैदा करती थीं लड़कियां, मनुस्मृति पढ़िए…’, वकील से बोले गुजरात HC के जज

News Blast

डैरेन सैमी ने ट्वीट कर माफी की मांग वापस ली, कहा- मुझे सनराइजर्स के साथी खिलाड़ी प्यार से कालू बुलाते थे

News Blast

आईसीसी ने कहा- 50 मामलों में से ज्यादातर के तार भारत से जुड़े, बीसीसीआई अधिकारी बोले- हर साल सट्टेबाजी से 40 हजार करोड़ रु. की अवैध कमाई होती है

News Blast

टिप्पणी दें