May 17, 2024 : 11:47 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

एक ही फोन में ऐसे चलाएं दो WhatsApp अकाउंट, ये है ट्रिक

नई दिल्ली: आजकल जितने भी मोबाइल मार्केट में आते हैं, वो डुअल सिम होते हैं. ई यूजर्स हैं जिनके पास दो व्हाट्सएप अकाउंट हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि आप एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं. ऐसे कई स्मार्टफोन्स में ये फीचर उपलब्ध है. इस फीचर को एप क्लोनिंग फीचर कहा जाता है. इस फीचर के जरिए किसी भी एप का क्लोन बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

बाज़ार में कई ऐसे एड्रॉयड स्मार्टफोन हैं, जिनमें एप क्लोनिंग या एप ट्विन फीचर होता है. सैमसंग, शाओमी सहित कई कंपनियां ये फीचर देती हैं. लेकिन अगर आपके पास ऐसे स्मार्टफोन हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे कई ऐप हैं जो क्लोनिंग का काम करते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाएं.

एक मोबाइल पर ऐसे चलाएं दो व्हाट्सऐप

सबसे पहले, अगर आपके मोबाइल में व्हाट्सएप नहीं है, तो उसे इंस्टॉल करें.
अगर आपके मोबाइल में पहले ही व्हाट्सएप है, तो फोन की सेटिंग में जाएं.
सेटिंग में जाने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें.
यहां आपको एप क्लोनर विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
आपको यहां आपके मोबाइल के कई और ऐप भी दिखाई देंगे.
इसमें से आप व्हाट्सएप क्लोन पर क्लिक करें.दूसरे वॉट्सऐप अकाउंट को बनाएं और ऐप को खोलें.
अब एग्री और कंटिन्यु विकल्प पर टैप करें और वॉट्सऐप जो परमिशन आपसे मांग रहा है उसे अलाउ करते चलें.
अब वॉट्सऐप आपसे मोबाइल नंबर मांगेगा इसमें अपना दूसरा मोबाइल नंबर डालें.
इसके साथ ही आप अपने दूसरे मोबाइल से वॉट्सऐप चला पाएंगे.

ये भी पढ़ें

जानिए, ये हैं WhatsApp Web के खास फीचर्स, जो आपको अबतक नहीं होंगे मालूम

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए गूगल ने निकाला नया ‘ऑटोफिल’ अपडेट, अब अपने आप ही एप में आ जाएगा पासवर्ड

Related posts

3999 रु. कीमत के साथ लॉन्च हुई रियलमी की पहली वॉच, हर पांच मिनट में यूजर की हार्ट रेट रिकॉर्ड करेगी, ब्लड ऑक्सीजन लेवल भी बताएगी

News Blast

1 जून को मनेगा राजधानी भोपाल का जन्मदिन

News Blast

Redmi Note 10S Smartphone And Redmi Watch Launched In India, Know Their Features And Price

Admin

टिप्पणी दें