May 7, 2024 : 5:05 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ आए नए Vivo S7 स्मार्टफोन से उठा पर्दा, OnePlus Nord से होगा मुकाबला

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने नया स्मार्टफोन S7 को  पेश कर दिया है. इस फोन में फोटोग्राफी के साथ हैवी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फिलहाल भारत और अन्य देशों में इस फोन की लॉन्चिंग कब होगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही भारत में इस फोन लॉन्च कर सकती है. भारत में इस फोन का मुकाबला Samsung से होगा. आइये जानते हैं नए Vivo S7 के बारे में.

कीमत

Vivo S7 के दो स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं इसके 8 GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,798 चीनी युआन (करीब 30,100 रुपये) और 8 GB + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,098 चीनी युआन (करीब 33,300 रुपये) है. इस फोन में

Jazzy Black, Monet और Moonlight White कलर ऑप्शन मिलेंगे. इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जोकि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है

फीचर्स

नए Vivo S7 में 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस दिए गये हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 44 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया है.

OnePlus Nord से होगा मुकाबला

नए Vivo S7 का मुकाबला OnePlus Nord से होगा, इसकी कीमत 24,999 रुपये से लेकर 29,999 रुपये तक है. OnePlus Nord में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले लगा है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है. इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है.

इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर लगा है यह लेटेस्ट प्रोसेसर है. ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रिनो 620 GPU दिया गया है. पावर के लिए इसमें 4,115mAh की बैटरी दी गई है जो 30T फास्ट चार्जिंग से लैस है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइम कैमरा (Sony IMX586 with OIS), 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस मौजूद है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है.

यह भी पढ़ें 

Related posts

बिहार में हाथ बंधी महिलाओं के वायरल वीडियो का पूरा मामला क्या है

News Blast

Vivo Y51 Can Be Launched In India Soon, Know The Specifications And Price Of The Phone

Admin

अब ऑनलाइन दर्ज होंगी आधार संबंधी शिकायतें, जानिए क्या करना होगा

News Blast

टिप्पणी दें