May 3, 2024 : 1:04 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Vivo Y51 Can Be Launched In India Soon, Know The Specifications And Price Of The Phone

[ad_1]

चीनी स्मार्टफोन कंपनी का Vivo Y51 (2020) हाल ही में पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था. वहीं अब इस फोन के भारत में लॉन्च होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन मिल गया है. इसके बाद माना जा रहा है कि यह फोन भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी कुछ और जानकारी.

Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Vivo V2030 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है. हालांकि इस लिस्टिंग में ये जाहिर नहीं किया गया है कि ये मॉडल नंबर इसी फोन का है, लेकिन ये मॉडल नंबर इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है, जहां ये साफ किया गया है कि ये मॉडल नंबर Vivo Y51 (2020) का ही है.

Vivo Y51 की कीमत
जैसा कि आपको बताया है कि ये फोन पाकिस्तान में लॉन्च कर दिया गया है, जहां इसकी कीमत PKR 36,999 (करीब 16,300 रुपये) है. यह इस फोन के 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है. वीवो का ये फोन मिस्टिक ब्लैक, जेज ब्लू और ड्रीम व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

Vivo Y51 के संभावित specifications
Vivo Y51 (2020) में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है. फोन में आगे की तरफ कैमरे के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है. वीवो के इस फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले मोड है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दी गई है. इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Vivo Y51 (2020)

Poco x3 से होगा मुकाबला
Vivo Y51 (2020) का मुकाबला भारतीय बाजार में Poco X3 से होगा. इस फोन के 6GB रैम+64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है. वहीं, इसके 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये और 8GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है. फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 67-इंच फुल HD+ डिस्प्ले आपको मिलेगा. स्क्रीन की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ 8GB तक LPDDR4X रैम दी है.

POCO X3

ये भी पढ़ें

Festival Sale: फ्लिपकार्ट सेल में सस्ते दाम में मिल रहा Vivo का ये शानदार फोन, इससे है मुकाबला

दिवाली पर सैमसंग का कस्टमर्स को तोहफा, 10000 तक कम किए इस खास फोन के दाम

[ad_2]

Related posts

WhatsApp New Feature: जल्द सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा Multi Device Feature, जानें कैसे करेगा काम

News Blast

फोल्डेबल फोन में सैमसंग का होगा दबदबा:रिपोर्ट का दावा-इस साल लगभग 90 लाख फोन बिकेंगे, 2023 तक एपल भी बनाएगा फोल्डेबल फोन

News Blast

सोशल-मीडिया: फेसबुक-इंस्टा पर फोटो-वीडियो को सुरक्षित रख सकेंगे क्रिएटर्स, कंपनी ने दी नई सुविधा

Admin

टिप्पणी दें