May 27, 2024 : 10:55 PM
Breaking News
MP UP ,CG

तीन दिन से हम्माल-तुलावटी हड़ताल पर, बैठक में भी नहीं बनी सहमति

दैनिक भास्कर

Jul 04, 2020, 04:23 AM IST

उन्हेल.
सरकार द्वारा लागू मॉडल एक्ट के विरोध में हम्माल-तुलावटी संघ गत 3 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इससे चिंतित प्रशासन ने शुक्रवार को मंडी परिसर में व्यापारियों, तुलावटी, हम्माल संघ की समन्वय बैठक का आयोजन किया। दोनों के बीच तुलाई व हम्माली काे लेकर बात नहीं बनी। दोनों पक्ष अपने-अपने तर्क देते रहे। बैठक में व्यापारी संघ अध्यक्ष शांतिलाल जैन, अशोक जैन, पारस जैन, प्रमोद जैन, कृष्णा धाकड़, जगदीश मेहता, मंडी सचिव भरतुनिया, हम्माल संघ शफी मोहम्मद माैजूद थे। भारसाधक मनोहर वर्मा से मामले में चर्चा करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हाे सका। 
बताया जा रहा है कि मंडी में समन्वय बनाने के लिए डीएस अार.पी. सिंह के शनिवार काे नगर अाने की संभावना है। मामले में हम्माल-तुलावटी संघ अध्यक्ष शफी माेहम्मद का कहना है कि हम पहले की हर हम्माली चाहते हैं, तुलावटी काे अाप नहीं देना चाहते हैं ताे उन्हें एडजस्ट करेंगे, लेकिन हमें हम्माली देना हाेगी, तभी हम काम पर लाैटेंगे। वहीं अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष शांतिलाल जैन ने कहना है कि शासन की गाइड लाइन के मुताबिक ही हम काम करेंगे। किसान का माल बड़े कांटे पर हाेकर खरीदा जाना है। हम्माली और तुलावटी देने की जरूरत नहीं, जबकि हम्माल तुलावटी लेने पर अड़े हुए हैं, जो लगभग 9.30 रुपए प्रति क्विंटल है।

Related posts

फिर विवादों में पारस हॉस्पिटल:आगरा की महिला ने इलाज में लापरवाही से पति की मौत का लगाया आरोप, कोर्ट में अस्पताल के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया…9 जुलाई को सुनवाई

News Blast

ब्रिगेडियर काे भेजी फाइल, केंटबाेर्ड उपाध्यक्ष चुनाव के लिए मिल सकती है तारीख

News Blast

जिला अस्पताल में है इलाज की सुविधा, सर्दी-खांसी होने पर तत्काल कराएं जांच

News Blast

टिप्पणी दें