May 10, 2024 : 5:21 AM
Breaking News
MP UP ,CG

शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने काला दिवस मनाया, काले कपड़े पहने और मंजीरा बजाए

  • कार्यकर्ताओं ने ढोल मंजीरे बजा कर रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर शिवराज सरकार को सदबुद्धि देने के लिए प्रार्थना की
  • कांग्रेस का आरोप- कमलनाथ सरकार के समय घरेलू बिजली बिल 100 रुपये आता था, इस सरकार में तीन से चार हजार हुआ

दैनिक भास्कर

Jun 30, 2020, 01:47 PM IST

इंदौर. प्रदेश में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी ने काला दिवस मनाया। सुबह 10 बजे रीगल तिराहे स्थित सिंगापुर मार्केट के सामने कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने ढोल-मंजीरे बजा कर रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर शिवराज सरकार को सदबुद्धि देने के लिए भगवान से प्रार्थना की।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने भाजपा और शिवराज सरकार को नाकाम बताया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा- भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है। विधायकों की खरीद-फरोख्त करके चुनी हुई कांग्रेस की सरकार गिराई। कांग्रेस ने भाजपा पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भाजपा सरकार प्रदेश को संभालने में फेल हो गई है। प्रदेश में दिनोंदिन लोग मर रहे हैं। हर मुद्दे पर सरकार फेल हुई है। इस सरकार को बने तीन महीने हो गए, लेकिन जनता के साथ सिर्फ धोखा दिया जा रहा है। जनता परेशान है।

डीजल-पेट्राेल में देश में सबसे ज्यादा टैक्स मप्र में 
केंद्र सरकार और राज्य सरकार पेट्रोल डीजल के मूल्यों में लगातार वृद्धि कर रही है, जिससे आम जनता परेशान है। मप्र में सबसे ज्यादा टैक्स वसूला जा रहा है। कमलनाथ सरकार के समय से घरेलू बिजली बिल 100 रुपये आता था, जब से शिवराज सिंह चौहान ने विधायक खरीदकर सरकार बनाई है, तब से बिजली बिल में अत्यधिक वृद्धि हुई। अब घरेलू बिजली बिल 3000 से 4000 तक आ रहा है। विद्युत मंडल के अधिकारी लोगों को घर जाकर परेशान कर रहे हैं। जनता का सामान कुर्की करने पर उतारू है। सरकार की इन विरोधी नीतियों के कारण आमजन को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर लोगों से जबरदस्त फीस वसूली जा रही है। स्कूल अभी शुरू नहीं हुए हैं, फिर भी लगातार स्कूल प्रशासन द्वारा परिजनों को तंग किया जा रहा है।

Related posts

Damoh: इलाज कराने आ रहा था वृद्ध, रास्ते में हो गई मौत, शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचा बस चालक

News Blast

एसएसबी के दो जवानों की सड़क दुर्घटना में मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा

News Blast

बकाया वेतन के भुगतान को लेकर महिला हेल्पलाइन की 4 कर्मी मंत्री स्वाती सिंह के आवास के बाहर धरने पर बैठीं, पुलिस ने हटाया

News Blast

टिप्पणी दें