May 10, 2024 : 2:41 AM
Breaking News
Uncategorized

20 लाख स्टूडेंट्स के भविष्य पर आज साफ होगी स्थिति , कॉलेजों में जनरल प्रमोशन या परीक्षा पर होगा निर्णय

  • शासन कॉलेज के फर्स्ट और सेकंड ईयर के परीक्षार्थियों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार कर रहा है
  • सिर्फ फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए परीक्षा देना पड़ेगी

दैनिक भास्कर

May 24, 2020, 11:43 AM IST

भोपाल. कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की परीक्षाएं कराने और स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन देने पर सरकार 24 मई को स्थिति स्पष्ट कर सकती है। इस संबंध में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करेंगे। प्रदेश के 20 लाख विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़े मामले में राज्य शासन अभी तक स्थिति साफ नहीं कर पाया है।    

सिर्फ फाइनल ईयर की होगी परीक्षा?

अब शासन कॉलेज के फर्स्ट और सेकंड ईयर के परीक्षार्थियों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार कर रहा है। सिर्फ फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए परीक्षा देना पड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री यूनिवर्सिटी के अलावा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी राज्यपाल से अहम चर्चा करेंगे। लॉकडाउन की वजह से सभी राज्यों की तरह मध्यप्रदेश ने भी मार्च-अप्रैल में होने वाले शिक्षा कार्यक्रमों और परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। जिसके बाद नई तारीखों को लेकर अभी तक सूचना सामने नई आई थी।

टिप्पणी दें