May 14, 2024 : 11:39 PM
Breaking News
बिज़नेस

2020 की पहली छमाही में हाउसिंग सेल्स में 49% की गिरावट, जनवरी से जून तक 57,940 यूनिट्स की बिक्री 

  • जनवरी-मार्च के मुकाबले अप्रैल-जून में बिक्री में 72 फीसदी की गिरावट
  • न्यू लॉन्च के मुकाबले बिक्री ज्यादा रहने से अनसोल्ड इन्वेंट्री में भी कमी

दैनिक भास्कर

Jun 30, 2020, 10:47 AM IST

नई दिल्ली. कोरोनावायरस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन का देश के प्रमुख सात शहरों में घरों की बिक्री पर बुरा असर पड़ा है। वर्ष 2019 की पहली छमाही के मुकाबले 2020 के पहले छह महीनों में घरों की बिक्री में 49 फीसदी की कमी आई है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनरॉक की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में जनवरी से जून के मध्य 57,940 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 

प्रमुख सात शहरों में बिक्री में 46 से 51 फीसदी तक की गिरावट

देश के प्रमुख सात शहरों में बिक्री में 46 से 51 फीसदी तक की गिरावट रही है। 2020 की पहली छमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में मात्र 22 फीसदी बिक्री रही है। जनवरी-मार्च 2020 के मुकाबले अप्रैल-जून 2020 के मध्य बिक्री में 72 फीसदी की गिरावट रही है। जबकि 2019 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 2020 की दूसरी तिमाही में बिक्री में 81 फीसदी की कमी रही है। 

न्यू लॉन्च में 56 फीसदी की गिरावट

2019 के मुकाबले इस साल अब तक न्यू लॉन्च में भी गिरावट रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-जून 2020 के मध्य न्यू लॉन्च में 56 फीसदी की कमी आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण रियल एस्टेट सेक्टर बड़े स्तर पर प्रभावित हुआ था। इस कारण न्यू लॉन्च पर रोक लग गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 की पहली छमाही में अनसोल्ड इन्वेंट्री में 2 फीसदी की गिरावट आई है। न्यू लॉन्च के मुकाबले बिक्री ज्यादा होने के कारण अनसोल्ड इन्वेंट्री में यह गिरावट दर्ज की गई है। 

इन शहरों में किया गया सर्वे

  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)
  • मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन
  • बेंगलुरु
  • पुणे
  • हैदराबाद
  • चेन्नई
  • कोलकाता

Related posts

बकाया लोन न चुका पाने के कारण बिक सकती हैं दर्जनों माइक्रोफाइनेंस कंपनियां, 5000 करोड़ रुपए का लोन बना मुसीबत

News Blast

साउंडकोर लाइफ Q20 से नॉनस्टॉप 60 घंटे तक म्यूजिक सुन पाएंगे, एक बटन से बूस्ट होगी साउंड क्वालिटी

News Blast

थोड़ी राहत-थोड़ी परेशानी:आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल लेकिन डीजल के दाम में कटौती हुई, 87 दिन बाद घटी डीजल की कीमत

News Blast

टिप्पणी दें