April 28, 2024 : 6:26 PM
Breaking News
बिज़नेस

पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज नहीं हुई बढ़ोतरी, 7 से 29 जून तक डीजल 11.14 पैसे और पेट्रोल 9.17 पैसे महंगा हुआ

  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 80.43 रुपए और डीजल 80.53 रुपए प्रति लीटर बिक रहा
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे बढ़ोतरी को देखते हुए पूरे देश में जमकर विरोध हो रहा है

दैनिक भास्कर

Jun 30, 2020, 08:10 AM IST

नई दिल्ली. आज मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया है। कल पेट्रोल 5 पैसे और डीजल 13 पैसे महंगा हो गया था इसके साथ राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए और डीजल की कीमत 80.53 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई थी। 7 जून से अब तक पेट्रोल 9.17 रुपए और डीजल 11.23 रुपए महंगा हो चुका है।

बढ़ती कीमतों का हो रहा विरोध
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे बढ़ोतरी को देखते हुए पूरे देश में जमकर विरोध हो रहा है। देश में 21 दिनों तक लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही। इसके बाद 22 वें दिन रविवार को तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया। सोमवार को फिर से तेल की कीमतों में इजाफा हुआ।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 80.43 80.53
मुंबई 87.19 78.83
चेन्नई 83.63 77.72
कोलकाता 82.10 75.64
इंदौर 88.18 80.06
भोपाल 88.08

79.95

Related posts

जॉब सर्च में 61% ढूंढ रहे कोविड से सेफ जगह:वर्क-लाइफ बैलेंस को तरजीह दे रहे ज्यादातर एंप्लॉयी, आकर्षक वेतन-भत्ते के पीछे भाग रहे 62% प्रोफेशनल

News Blast

सेंसेक्स में 222 अंकों की बढ़त साथ 41500 के पार पहुंचा, RIL के शेयर में भी 2% की तेजी

News Blast

सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए बैंक लगाएंगे कॉन्टैक्टलेस एटीएम, ऐप से क्यूआर कोड स्कैन कर निकाल सकेंगे कैश

News Blast

टिप्पणी दें