May 15, 2024 : 6:30 PM
Breaking News
बिज़नेस

आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्ली में पेट्रोल 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ा

  • राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए और डीजल की कीमत 80.53 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है
  • शनिवार को पेट्रोल पर 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 21 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ था

दैनिक भास्कर

Jun 29, 2020, 11:38 AM IST

नई दिल्ली. देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में आज (सोमवार) को एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। आज दिल्ली में पेट्रोल पर 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 13 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए और डीजल की कीमत 80.53 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। लगातार 21 दिन बढ़ोतरी के बाद बीते रविवार तेल की कीमतें नहीं बढ़ी थीं।

शनिवार को पेट्रोल पर 25 पैसे और डीजल 21 पैसे महंगा हुआ
बीते शुक्रवार को पेट्रोल पर 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। शनिवार को पेट्रोल पर 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 21 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ था। रविवार को तेल के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। 

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 80.43 80.53
मुंबई 87.19 78.83
चेन्नई 83.63 77.72
कोलकाता 82.10 75.64
इंदौर 88.18 80.06
भोपाल 88.08

79.95

Related posts

इंडिगो को मार्च तिमाही में 871 करोड़ रुपए का घाटा, एक साल में कर्ज 8 गुना से ज्यादा बढ़कर 24,000 करोड़ रुपए हुआ

News Blast

टेलीकॉम वॉर:रिलायंस जियो ने अप्रैल में जोड़े 47 लाख नए ग्राहक, वोडा-आइडिया ने 18 लाख ग्राहक गंवाए

News Blast

फिर डराने लगा यह सीन! सिर पर बोझ, साथ में बच्चे-पत्नी और मां, बिहार लौटने लगे प्रवासी मजदूर

News Blast

टिप्पणी दें