May 17, 2024 : 7:56 AM
Breaking News
बिज़नेस

244 अंक नीचे खुले बीएसई में अब तक 430 अंकों की गिरावट, निफ्टी 130 पॉइंट नीचे

  • कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने से निवेशकों में निराशा
  • अमेरिका समेत अधिकांश शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल

दैनिक भास्कर

Jun 29, 2020, 11:01 AM IST

मुंबई. वैश्विक स्तर कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में रही गिरावट का असर आज घरेलू बाजारों पर भी दिखा। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 244.32 अंकों की गिरावट के साथ 34.926.95 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72 अंकों की गिरावट के साथ 10,311.95 अंकों पर खुला। 

आज बीएसई में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट बनी हुई है। इसके अलावा ऑटो, मेटल, ऑयल एंड गैस, आईटी और टेक शेयरों में भी गिरावट का माहौल बना हुआ है।

बीएसई में शामिल बैंक शेयरों में गिरावट का हाल

बैंक      गिरावट (%)
एक्सिस बैंक     4.18
आरबीएल बैंक 3.62
बंधन बैंक     3.20
फेडरल बैंक     2.62
इंडसइंड बैंक     2.50
आईसीआईसीआई बैंक 1.81
एसबीआई     1.68
कोटक महिंद्रा बैंक 1.31
एचडीएफसी बैंक     0.85

एशियाई बाजारों में गिरावट का माहौल

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण निवेशकों का भरोसा कम होने के चलते एशियाई बाजारों में गिरावट का माहौल बना हुआ है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी 164 अंक, जापान का निक्केई 453.51 अंक, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग इंडेक्स 287 अंक जकार्ता कंपोसिट 10 अंक और शंघाई कंपोसिट 22 अंकों की गिरावट है। 

शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे अमेरिकी बाजार

कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ने के कारण शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 730.05 अंक गिरकर 25,015.55 पर बंद हुआ था। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 74.71 अंक गिरकर 3009.10 अंक पर बंद हुआ था। 

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें

covid19india.org के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.49 लाख से ऊपर पहुंच गई है। इसमें 2,10 लाख एक्टिव मामले हैं। देश में अभी तक 3.21 लाख कोरोना संक्रमित ठीक हो चुका हैं, जबकि 16,487 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ को पार करके 1 करोड़ 2 लाख 48 हजार के पार पहुंच गई हैं। इसमें से 55 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

10.57 AM: बीएसई बैंकेक्स में 463 अंकों की गिरावट।

10.10 AM: बीएसई 431 अंकों की गिरावट के साथ 43739.89 पर और निफ्टी 130.10 पॉइंट की गिरावट के साथ 10,252 पॉइंट पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बिक्री और एडीआर के जरिए 13 हजार करोड़ रुपए जुटा सकता है एचडीएफसी बैंक

छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों से मिल रहे रिकवरी के संकेत, एफएमसीजी कंपनियों ने शुरू की हायरिंग

9.52 AM: बीएसई 430 अंक गिरकर 43,741.17 पर और निफ्टी 99.80 पॉइंट गिरकर 10,283 पर कारोबार कर रहे हैं।

Related posts

हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल सेक्टर में हायरिंग एक्टिविटी में सबसे ज्यादा 79 प्रतिशत की गिरावट, मुंबई-दिल्ली और चेन्नई टॉप पर  

News Blast

पेटीएम को प्ले स्टोर से हटाने पर क्या सुरक्षित रहेगा आपका पैसा? सवाल-जवाब में जानिए वॉलेट पर इसके असर के बारे में

News Blast

ऑनलाइन फार्मेसी कारोबार में उतरेगी फ्लिपकार्ट, कई स्टार्टअप्स के साथ साझेदारी की तैयारी

News Blast

टिप्पणी दें