April 26, 2024 : 5:38 PM
Breaking News
Uncategorized

1.25 लाख रु. कीमत का मोटो रेजर (2019) लॉन्च, 128GB स्टोरेज और 16 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा; गैलेक्सी Z-फ्लिप से होगा मुकाबला

  • रेजर 2019 में दो डिस्प्ले मिलेंगी, 2.7 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले से भी सेल्फी ली जा सकेगी
  • मोटो रेजर 2019 स्मार्टफोन कैमरा, रैम, प्रोसेसर के मामले में सैमसंग गैलेक्सी Z-फ्लिप से काफी पीछे है

दैनिक भास्कर

Mar 16, 2020, 02:25 PM IST

गैजेट डेस्क. मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर 2019 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लुक्स के मामले में यह 2004 में लॉन्च हुए मोटोरोला रेजर V3 से इंस्पायर्ड है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1,24,999 रुपए है। इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। कोरोना ने बढ़ते प्रभाव के कारण इसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च किया। कंपनी के मुताबिक, इसकी सेल 2 अप्रैल से शुरू होगी। इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला सैमसंग के फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z-फ्लिप से होगा, इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए है। बाजार में यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है।

मोटोरोला रेजर 2019: कीमत, वैरिएंट और ऑफर

  • कंपनी ने मोटो रेजर 2019 को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,24,999 रुपए है।
  • सिटी बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 10,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा साथ ही 24 महीने तक के लिए नो-एक्सट्रा-कॉस्ट-ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तरह रिलायंस जिो की तरफ से डबल डेटा और डबल वैलिडिटी बेनिफिट्स मिलेगा।

मोटोरोला रेजर 2019: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज

अनफोल्ड: 6.2 इंच, फ्लेक्सिबल ओएलईडी, एचडी प्लस (876×2142 पिक्सल रेजोल्यूशन)

फोल्ड: 2.7 इंच, 600×800 पिक्सल रेजोल्यूशन, क्विक व्यू डिस्प्ले

सिम टाइप ई-सिम सपोर्ट (कोई सिम कार्ड स्लॉट नहीं)
कैमरा 16 मेगापिक्सल (फोल्ड) और 5 मेगापिक्सल (मेन डिस्प्ले नॉच)
ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर
रैम 6 जीबी
स्टोरेज 128 जीबी
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट स्कैनर (बॉटम चिन)
बैटरी 2510 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कनेक्टिविटी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ,एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, 4जी और जीपीएस
डायमेंशन

अनफोल्ड: 72x172x6.9 एमएम

फोल्ड: 72x94x14 एमएम

वजन 205 ग्राम

मोटोरोला रेजर 2019 VS सैमसंग गैलेक्सी  Z-फ्लिप: किसमें कितना है दम

मोटोरोला रेजर 2019 (लेफ्ट साइड), सैमसंग गैलेक्सी Z-फ्लिप (राइड साइड)
मोटोरोला रेजर 2019 (लेफ्ट साइड), सैमसंग गैलेक्सी Z-फ्लिप (राइड साइड)

डिस्प्ले: गैलेक्सी Z-फ्लिप पहला फोल्डेबल फोन जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले

  • मोटो रेजर 2019 में दो डिस्प्ले मिल जाते हैं। अनफोल्ड होने पर 6.20 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 876×2142 पिक्सल सपोर्ट करता है। वहीं फोल्ड होने के बाद भी इसमें 2.70 इंच का छोटा डिस्प्ले मिलता है जिसमें नोटिफिकेशन और रिमाइंडर्स देखे जा सकते हैं यह डिस्प्ले 800×600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। इसमें सिर्फ ई-सिम  का सपोर्ट मिलेगा।
  • गैलेक्सी  Z-फ्लिप बाजार में अवेलेबल पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें डायनामिक एमोलेड इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 1.10 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले भी है जिसमें नोटिफिकेशन देखे जा सकते हैं। इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलता है जिसमें एक नैनो सिम और दूसरा ई-सिम सपोर्ट है।

कैमरा: गैलेक्सी Z-फ्लिप में डुअल तो रेजर 2019 में सिंगल रियर कैमरा

  • मोटो रेजर 2019 में 16 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें दिए छोटे डिस्प्ले से भी सेल्फी ली जा सकेगी। रियर कैमरे में डुअल एलईडी फ्लैश और फ्रंट कैमरे में स्क्रीन फ्लैश की सुविधा मिलती है।
  • गैलेक्सी Z-फ्लिप फोटोग्राफी के मामले में थोड़ा ज्यादा पावरफुल है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो पंच होल कटआउट में फिट है। इसमें 4K यूएचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें सुपर स्टडी स्टेबलाइज मोड मिलता जिसकी बदौलत इस ब्लर और शेकप्रूफ वीडियो बनाएं जा सकते हैं।

बैटरी: गैलेक्सी Z-फ्लिप में वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों की सुविधा

  • मोटोरोला रेजर 2019 में सिर्फ 2510 एमएएच बैटरी है जो 18 वॉट फास्च चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • वहीं बैटरी के मामले में भी गैलेक्सी Z-फ्लिप ज्यादा दमदार नजर आ रहा है। इसमें 3300 एमएएच बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह के चार्जिंग ऑप्शन मिल जाते हैं।

रैम और प्रोसेसर: दोनों में 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा, स्टोरेज बढ़ाया नहीं जा सकेगा

  • रेजर 2019 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसमें स्टोरेज बढ़ाने की कोई सुविधा नहीं मिलेगी। फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • गैलेक्सी Z-फ्लिप में 7 एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें भी स्टोरेज बढ़ाने की कोई सुविधा नहीं है। फोन में वन यूआई 2.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 ओएस मिलेगा।

डायमेंशन और कनेक्टिविटी

  • रेजर 2019 सिर्फ 205 ग्राम वजनी है। अनफोल्ड होने पर इसका डायमेंशन 72x172x6.9 एमएम और फोल्ड होने पर 72x94x14 एमएम हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एनएफसी सपोर्ट समेत ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, 4जी और जीपीएस के फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें फिंगरप्रिंट रीडर, एक्सीलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर(कंपास), जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर मिल जाते हैं।
  • गैलेक्सी Z सिर्फ 183 ग्राम वजनी है। इसमें 167.30×73.60×7.20 एमएम का डायमेंशन मिल जाता है। इसमें भी वाई-फाई 802.11, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल जाता है। इसमें भी एक्सीरेलोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बारोमीटर, मैग्नेटोमीटर(कंपास), जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी और फिंगरप्रिंट सेंसर समेत फेस अनलॉक सपोर्ट मिल जाता है।

टिप्पणी दें