April 28, 2024 : 3:53 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

रोहिणी में आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन

दैनिक भास्कर

Jun 29, 2020, 05:03 AM IST

नई दिल्ली. रोहिणी के सेक्टर-13 आत्म वल्लभ विहार सोसायटी और सेक्टर 14 मिलनसार अपार्टमेंट में ऑक्सीजन, मेडिसिन सहित सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस आइसोलेशन सेंटर का रविवार को भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता और प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर पार्षद चित्रा अग्रवाल रोहिणी जोन के चेयरमैन आलोक शर्मा सहित सोसायटी के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह दोनों ही आइसोलेशन सेंटर सोसायटियों ने हमारे आग्रह पर तैयार किए हैं।

आत्म वल्लभ सोसायटी के आइसोलेशन सेंटर में 6 बेड की व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के जरिए डॉक्टरों को बुलाया जा सकेगा। प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा कि इस पहल से सोसायटी के लोगों ने दिल्ली के अन्य लोगों को भी यह संदेश दिया है कि वो भी आगे आएं और जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। इस तरह की पहल अन्य सोसायटीज को भी करनी चाहिए।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सजा सुना भी देंगे तो रिव्यू के फैसले तक लागू नहीं होगी; भूषण के वकील बोले- सजा टाल देंगे तो आसमान नहीं टूट जाएगा

News Blast

मनी एक्सचेंजर के घर से नौकरानी ने ही चुराए थे 38.50 लाख रुपये, साथी के संग बिहार से अरेस्ट

News Blast

अनलॉक सीजन:मेट्रो और डीटीसी 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ चली, खड़े होकर यात्रा की इजाजत नहीं दी गई

News Blast

टिप्पणी दें