September 29, 2023 : 10:03 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

भारत में 3990 रु. में मिलेगा वनप्लस वार्प 30 चार्जर, कंपनी का दावा- वनप्लस 8 प्रो फोन को 29 मिनट में 0-50% चार्ज करेगा

  • इसमें बेड टाइम मोड है, इसमें यूजर द्वारा तय किए गए समय पर चार्जर ऑटोमैटिक बंद होगा
  • नॉन वनप्लस स्मार्टफोन को यह चार्जर 10 वॉट तक की वायरलेस चार्जिंग प्रदान करता है

दैनिक भास्कर

Apr 29, 2020, 12:48 PM IST

नई दिल्ली. चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में अपने नए वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर की कीमत का ऐलान कर दिया है। इसे 3990 रुपए में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल यह वनप्लस 8 सीरीज फोन की तरह बिक्री या प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। कंपनी लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसकी घोषणा कर सकती है। कंपनी का दावा है कि यह वायरलेस चार्जर 4510 एमएएच बैटरी से लैस वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन को 29 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज करेगी। कंपनी ने वनप्लस 8 सीरीज की भारत में कीमत के ऐलान के बाद ही इसे ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिया था।

वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर: कीमत और उपलब्धता

  • चार्जर को सिर्फ व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 3990 रुपए है। देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है। हालांकि ऑफिशियल साइट पर नोटिफाई-मी ऑप्शन के जरिए ग्राहक इसकी अपडेट्स ई-मेल के जरिए पा सकते हैं।
  • यूएस की तुलना में वनप्लस 8 सीरीज की तरह चार्जर की कीमत भी भारत में कम है। यूएस में इसे 5300 रुपए में बेचा जा रहा है यानी 1300 रुपए ज्यादा महंगा।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन की बिक्री मई में शुरू की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि चार्जर को भी इसी के साथ बेचा जाएगा।

वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर: स्पेसिफिकेशन

  • जैसे की नाम से पता चलता है कि वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर 30 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह अभी तक का इकलौता वायरलेस चार्जर है जो वनप्लस 8 प्रो को फुल 30 वॉट प्रदान करता है। हालांकि नॉन वन प्लस स्मार्टफोन को यह 10 वॉट तक वायरलेस चार्ज प्रदान करता है।
  • कंपनी का दावा है कि यह चार्जर वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन को 29 मिनट में 0 से 50 फीसदी चार्ज करेगा। यह तब भी काम करेगा जब फोन का प्रोटेक्टिव केस 8 एमएम मोटा हो।
  • इसमें बेड टाइम मोड का ऑप्शन भी मिलता है, जो यूजर द्वारा तय किए गए समय पर ऑटोमैटिक चार्जर ऑफ कर देता है। 300 ग्राम वजनी ये चार्जर का डायमेंशन 74x118x77.9 एमएम है।

Related posts

महाकाल मंदिर में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर रखी जा रही नजर

News Blast

सिर्फ 3000 रुपए में 5जी स्मार्टफोन देगी रिलायंस जियो, 20 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स पर है नजर

News Blast

These Are The Best Smartphones Under 7 Thousand Rupees Realme C11 Infinix Smart HD 2021 Redmi 8A Dual Gionee Max Pro Tecno Spark Go 2020

Admin

टिप्पणी दें