September 10, 2024 : 12:23 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

भारतीय वैज्ञानिकों ने 3600 वायरस में से खोजे नए वायरस के 11 रूप, दावा- महामारी A2a नाम के वुहान वाले वायरस ने फैलाई

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स की रिसर्च में दावा- कोरोना के बाकी रूपों पर हावी हुआ A2a

  • शोधकर्ता पार्थ मजूमदार के मुताबिक, सबसे बड़ी लड़ाई कोरोना के सबसे ताकतकवर A2a स्ट्रेन से लड़नी होगी

दैनिक भास्कर

Apr 29, 2020, 12:23 PM IST

नई दिल्ली. भारत में हुई नई रिसर्च के मुताबिक, दुनियाभर में नए कोरोनावायरस के 11 प्रकार हैं, लेकिन महामारी की वजह कोरोना का एक ही रूप है जिसने इंसानों के फेफड़ों को संक्रमित किया और दो लाख से ज्यादा लोगों की जान ली है। यह शोध पश्चिम बंगाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स के वैज्ञानिकों ने किया है। शोधकर्ताओं ने 3600 विभिन्न वायरसों पर रिसर्च के बाद बताया है कि वुहान से दुनियाभर में एक ही कोरोनावायरस से संक्रमण फैला और धीरे-धीरे इसके 10 और रूप विकसित हुए। नए कोरोनावायरस के मूल रूप का नाम A2a रखा गया है।

3600 कोरोनावायरस पर हुई रिसर्च
आईसीएमआर के इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित शोध के अनुसार, कोरोना के बाकी 10 प्रकारों पर A2a हावी हो गया और महामारी के लिए वायरस का यही स्ट्रेन जिम्मेदार है। शोधकर्ताओं ने 3600 कोरोनावायरस पर रिसर्च के बाद नतीजे जारी किए हैं। शोध दिसम्बर 2019 से 6 अप्रैल 2020 तक किया गया है।

क्यों A2a टाइप खतरनाक है, बताई वजह
शोधकर्ताओं के मुताबिक, जितनी तेजी से कोरोना शरीर में पहुंचेगा उतनी तेजी से यह अपनी संख्या शरीर में बढ़ाएगा और मरीज की हालत नाजुक होगी। A2a टाइप में यही सबसे बड़ा खतरा है। खासतौर पर इस स्ट्रेन में अमीनो एसिड, एस्पार्टिक एसिड से ग्लाइसीन में बदल जाता है। जबकि नए कोरोनावायरस के दूसरे प्रकारों में केवल एस्पार्टिक एसिड रहता है और बदलाव नहीं होता। इसलिए A2a ज्यादा खतरनाक है।

भारत में A2a 45% मौजूद
रिसर्च के मुताबिक, कुछ देशों में A2a वायरस की पहुंच 80% तक हो सकती है, लेकिन भारत में यह 45% है। शोधकर्ता पार्थ मजूमदार का कहना है कि दुनियाभर में कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीन तैयार की जा रही है, लेकिन सबसे बड़ी लड़ाई A2a स्ट्रेन से लड़नी होगी। 

जितना ताकतवार कोरोना का रूप उतना ही तेज फैलेगा संक्रमण
शोधकर्ताओं ने कोरोनावायरस के आरएनए की जांच की। रिपोर्ट में सामने आया कि इंसान के फेफड़े अपनी सतह से ACE2 प्रोटीन रिलीज करते हैं, लेकिन कोरोना से निकलने वाला स्पाइक प्रोटीन पहले ACE2 से चिपकता है फिर दूसरा प्रोटीन फेफड़े की कोशिकाओं में घुसने की कोशिश करता है। जितना ताकतवर कोरोना का रूप होगा इंसानी प्रोटीन के साथ उतनी ही तेजी से जुड़कर फेफड़ों तक पहुंचेगा। 

Related posts

10 सितंबर को मंगल अपनी ही राशि में होगा वक्री; 14 साल बाद होगी ये ज्योतिषीय घटना, 4 राशियों को रहना होगा संभलकर

News Blast

चौंकाने वाला मामला: नौ साल की एला की मौत का कारण एयर पॉल्यूशन, दुनिया में अपनी तरह का यह पहला मामला

Admin

शुक्र का राशि परिवर्तन: 22 जून से 17 जुलाई तक तुला, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा समय

Admin

टिप्पणी दें