April 27, 2024 : 2:51 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

24 घंटे में रिकॉर्ड 3947 नए मामले, 68 मौतें; राजधानी में 66 हजार 602 पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा

दैनिक भास्कर

Jun 24, 2020, 04:00 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना का संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ते जा रही है। मंगलवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3947 नए मामले सामने आए। 68 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, 2711 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 66602 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुकी है। वहीं, 39313 मरीज अभी तक मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। अब तक कोरोना के चलते 2301 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 24988 एक्टिव मरीज है। 
12963 मरीज होम आइसोलेशन में 
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 12963 मरीज होम आइसोलेशन में है। वहीं, अस्पताल में 13389 बेड में से 7125 बेड खाली है। कोविड केयर सेंटर में 5909 बेड में से 4302 बेड उपलब्ध है। वहीं, कोविड हेल्थ सेंटर में 344 बेड में से अभी 137 बेड उपलब्ध है।  रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 16952 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई। 

देश में काेराेना मरीजाें की संख्या साढ़े 4 लाख के करीब
देश में काेराेना मरीजाें की संख्या साढ़े चार लाख के करीब पहुंच गई है। मंगलवार काे 14,695 नए मरीज मिले। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमिताें की संख्या 4,46,787 हाे गई है। 464 नई माैताें के साथ मरने वालाें का आंकड़ा 14,471 हाे गया है। देश में काेराेना संक्रमण से मृत्यु दर 3.23% हाे गई है।

वहीं, मंगलवार काे 10,136 लाेग संक्रमण मुक्त हाेकर घर भी पहुंचे। अब तक कुल 2,57,748 लाेग ठीक हाे चुके हैं। इस लिहाज से देश में मरीजाें के ठीक हाेने की दर 57.7% हाे गई है। साेमवार काे महाराष्ट्र में 3,214, दिल्ली में 3,947, तमिलनाडु में 2,516, गुजरात में 549, हरियाणा में 495, राजस्थान में 199 अाैर उत्तर प्रदेश में 576 नए मरीज मिले।

Related posts

योग गुरू ने कहा- ड्रग माफियाओं ने दवा का दुष्प्रचार किया, पतंजलि की तारीफ नहीं कर सकते तो तिरस्कार भी मत कीजिए

News Blast

अतनु की हुईं दीपिका; दाे तीरंदाजों का अब एक निशाना, लद्दाख के इतिहास में पहली बार बिना भागीदारी के मनाया गया हेमिस फेस्टिवल

News Blast

BSF के कार्यक्रम में गृह मंत्री: शाह बोले- ड्रोन और सुरंगों के जरिए देश के खिलाफ साजिश की जा रही; हम हर चुनौती के लिए तैयार

Admin

टिप्पणी दें