May 12, 2024 : 6:28 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

मैक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप; इमारतें हिलीं, दहशत से हजारों लोग सड़कों पर आए, सुनामी का अलर्ट

  • पिछले 7 दिनों में 20 बार भूकंप आ चुका है, इसके पहले 2017 में भूकंप के चलते 700 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है
  • यूएस जियोलॉजिक सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र ओक्साका स्टेट से 12 किलोमीटर दूर था

दैनिक भास्कर

Jun 23, 2020, 10:59 PM IST

मैक्सिको सिटी. मैक्सिको में मंगलवार को तेज भूकंप से दहशत फैल गई। मैक्सिको सिटी, साउथ मैक्सिको और सेंट्रल मैक्सिको में 7.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। यहां इमारतें हिल गईं और दहशत से हजारों लोग सड़कों पर आ गए। यूएस जियोलॉजिक सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र ओक्साका स्टेट से 12 किलोमीटर दूर था। वहां के समय के मुताबिक भूकंप सुबह 10.29 बजे आया। इसके तुरंत बाद यूएस सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने राज्य में सुनामी की चेतावनी भी जारी की है। 

2017 में भूकंप से गई थी 700 से ज्यादा लोगों की जान

मैक्सिको में इसके पहले 2017 में दो बार भूकंप आया था। 8 सितंबर को 8.1 तीव्रता से भूकंप के झटके आए थे। इसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। दूसरी बार 20 सितंबर को 7.1 की तीव्रता से भूकंप आया। इसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिला था। 

भूकंप के झटके साउथ और सेंट्रल मैक्सिको में 100 किलोमीटर के दायरे में महसूस किए गए।

7 दिनों में 20वीं बार लगे झटके
अर्थक्वेक ट्रैक डॉट कॉम के मुताबिक मैक्सिको में पिछले 7 दिनों में 20 बार भूकंप आ चुका है। हालांकि सबसे ज्यादा तीव्रता का भूकंप मंगलवार को आया। पिछले 24 घंटे में ही 4 बार झटके महसूस किए जा चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस साल यहां 99 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 

ये फोटो सेंट्रल मैक्सिको की है। भूकंप का झटका लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

Related posts

डेल्टा+ वैरिएंट पर राहतभरी खबर:टॉप जीनोम सीक्वेंसर बोले- कोरोना का यह स्ट्रेन चिंताजनक, फिर भी इसकी वजह से तीसरी लहर आने के कोई सबूत नहीं

News Blast

19 सीटों पर वोटिंग जारी; 2 प्रदेशों की 5 सीटों पर बिना विरोध कैंडिडेट चुने गए, गुजरात की 4 में से 1 सीट पर कांटे की टक्कर

News Blast

टाटा-पावर को मिस्ड कॉल से मिल जाएगी ‘नो पावर सप्लाई’ की शिकायत

News Blast

टिप्पणी दें