May 13, 2024 : 8:35 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

174 नए मामले आए, गुड़गांव में 94 पॉजिटिव मिले, 70 मरीजों की हालत नाजुक

हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 11,199 पहुंच गई है। पिछले दो दिनों में रिकवरी रेट में पांच फीसद का इजाफा हुआ है मामलों के दोगुने होने की अवधि भी 9 से 12 दिन पर पहुंच गई है। हालांकि चिंताजनक स्थिति यह है कि कोरोना से 169 मरीज जान गंवा चुके हैं, इनमें 116 पुरूष और 53 महिलाएं शामिल हैं। जबकि 70 की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 56 की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो वेंटीलेटर पर 14 जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं।

मंगलवार को 6 जिलों में 174 नए मामले आए जबकि 34 मरीज ठीक होकर घर लौटे, अब ठीक होने वालों की संख्या 5950 पर पहुंच गई है। जबकि 10 दिन में एक्टिव केसों का आंकड़ा 4531 है। एनसीआर में स्थिति सुधर नहीं रही है, सबसे ज्यादा गुड़गांव में 94, भिवानी में 53, नूंह में 16, झज्जर में 5 तथा पानीपत व यमुनानगर में 3-3 संक्रमित मिले। इसके साथ ही पलवल में 19, पानीपत में 9, नूंह में 4 और पंचकूला में 2 मरीज ठीक होकर घर लौटे।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 224945 पर पहुंच गया है, जिसमें 209075 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 4671 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.08 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 53.13 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 12 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 8874 पर पहुंच गया है। कोरोना से 169 मौतों से मृत्युदर 1.51 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 169 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 169 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 116 पुरूष और 53 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 66, फरीदाबाद में 61, सोनीपत में 10, रोहतक व पानीपत में 6-6, झज्जर, अंबाला, भिवानी, जींद व करनाल में 3-3, पलवल में 2 तथा रेवाड़ी, हिसार व चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 11199 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 4606, फरीदाबाद में 2413, सोनीपत में 866, रोहतक में 458, अंबाला में 283, पलवल में 263, भिवानी में 297, करनाल में 228, हिसार में 203, महेंद्रगढ़ में 200, झज्जर में 197, रेवाड़ी में 170, नूंह में 155, पानीपत में 137, कुरुक्षेत्र में 107, पंचकूला में 96, फतेहाबाद में 93, जींद में 91, सिरसा में 86, यमुनानगर में 85, कैथल में 70 तथा चरखी-दादरी में 60 संक्रमित मिले हैं।
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 5950 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 2627, फरीदाबाद में 1052, सोनीपत में 486, झज्जर में 129, रोहतक में 216, नूंह में 120, पानीपत में 98, पलवल में 174, अंबाला में 161, हिसार में 96, करनाल में 121, नारनौल में 125, जींद में 36, पंचकूला में 43, कुरुक्षेत्र में 65, भिवानी में 85, सिरसा में 65, कैथल में 52, रेवाड़ी में 46, यमुनानगर में 34, फतेहाबाद में 57 तथा चरखी-दादरी में 43 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

प्रदेश में हरियाणा पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चला रही है और मास्क न लगाने वालों के चालान काट रही है।

Related posts

डेयरी संचालक की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार, पशु खरीद को लेकर हुए विवाद में की थी हत्या

News Blast

एंबुलेंस के इंतजार में सड़क किनारे मरने वाले कोरोना मरीज के परिजन से मिले कमिश्नर, हाथ जोड़कर मांगी माफी; देश में अब तक 6.51 लाख मामले

News Blast

69 साल के पीएम सबसे फिट, 18 साल पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे, शाह 18 दिन में ही दो बार भर्ती हो गए; तीन मंत्रियों को कोरोना भी हुआ

News Blast

टिप्पणी दें