May 16, 2024 : 5:44 PM
Breaking News
MP UP ,CG

बजरंग दल ने चीन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, पुतला फूंक चीनी सामान का किया बहिष्कार

  • विश्व हिंदू परिषद ने भारतीय सैनिकों पर हमले के विरोध में महू नाका और पाटनीपुरा चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया
  • प्रदर्शकारी बोले – भारतीयों को चीनी सामान का उपयोग ना कर, उसे आर्थिक रूप से कमजोर कर सबक सिखा सकते हैं

दैनिक भास्कर

Jun 19, 2020, 02:27 PM IST

इंदौर. चीनी सेना द्वारा भारतीय सैनिकाें पर लद्दाख में छलपूर्वक हमला करने का विरोध देशभर में हो रहा है। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद ने विरोध स्वरूप महू नाका और पाटनीपुरा चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। साथ ही जनता से चीन के सामानों का बहिष्कार करने और स्वदेशी अपनाने की अपील। 

चीनी सामान का बहिष्कार करते कार्यकर्ता।

बजरंग दल के जिला मंत्री सुनील वाघमारे ने कहा कि चीनी सेना लगातार भारतीय सीमा मैं घुसने का प्रयास कर रही है, जिसके चलते भारतीय सेना सीना तान कर चीनी सैनिकों के सामने खड़ी है। चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर छलपूर्वक जो हमला किया गया, उसे लेकर देशभर में रोष व्याप्त है। बजरंग दल इसके विराेध में सड़क पर उतरा है। उन्होंने कहा कि चीन को यदि सबक सिखाना है तो उसको आर्थिक रूप से कमजोर करना होगा और भारतीयों को चीनी सामान का उपयोग नहीं करना होगा, तभी हम चीन को सबक सिखा पाएंगे। सरकार को एक्सपोर्ट इंपोर्ट नीति में बदलाव करना चाहिए और चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए। यदि चीनी सामान का बिकना बंद नहीं हुआ तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

Related posts

MP में आज भी बारिश के आसार: राजधानी समेत पूर्वी मध्यप्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना, ओले भी गिर सकते हैं

Admin

लापता युवक का नदी में मिला शव, जहर पीकर खुदकुशी करने की आशंका

News Blast

टी20 वर्ल्ड कप

News Blast

टिप्पणी दें