![](https://newsblast24.com/wp-content/uploads/2020/06/e0a49fe0a582e0a4b0e0a58de0a4a8e0a4bee0a4aee0a587e0a482e0a49f-e0a4aee0a587e0a482-4-e0a4a8e0a48f-e0a496e0a587e0a4b2e0a58be0a482-e0a495.jpg)
- 2022 में यूरोपियन चैम्पियनशिप 11 से 21 अगस्त तक जर्मनी के म्यूनिख में होगी
- टूर्नामेंट में ट्रैक और फील्ड, साइक्लिंग, जिम्नास्टिक, रोइंग और ट्रायथलॉन शामिल
दैनिक भास्कर
Jun 19, 2020, 12:15 PM IST
यूरोपियन चैम्पियनशिप 2022 को लेकर गुरुवार को बैठक की गई। इस दौरान ऑर्गनाइजर्स कमेटी ने चैम्पियनशिप में 4 नए खेलों को जोड़ लिया है। स्विमिंग को इसमें जगह नहीं मिल सकी। यह चैम्पियनशिप 2022 में 11 से 21 अगस्त तक जर्मनी के म्यूनिख में होगी।
इस टूर्नामेंट में पहले सिर्फ 5 खेल ट्रैक और फील्ड, साइक्लिंग, जिम्नास्टिक, रोइंग और ट्रायथलॉन थे। अब चैम्पियनशिप में बीच वॉलीबॉल, कैनो स्प्रिंट, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और टेबल-टेनिस को शामिल कर लिया है।
स्विमिंग पर कमेटी और ब्रॉडकास्टर्स के बीच सहमति नहीं बनी
मीटिंग में ऑर्गनाइजर्स ने स्विमिंग को लेकर ब्रॉडकास्टर्स से बात की थी, लेकिन सहमति नहीं बन सकी। कई खेलों की इस चैम्पियनशिप के लिए म्यूनिख का ओलिंपिक पार्क पूरी तरह तैयार है। इसमें 50 देशों के 4400 से ज्यादा एथलीट आने की संभावना है।