May 3, 2024 : 4:29 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

सुशांत की अस्थियां पटना में गंगा में विसर्जित, मुंबई में उनकी करीबी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ हुई

  • डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि इस मामले में 10 लोगों से पूछताछ की जा चुकी
  • सूत्रों के मुताबिक, इंडस्ट्री की गुटबाजी को लेकर सुशांत के किसी करीबी ने कोई बयान नहीं दिया है

दैनिक भास्कर

Jun 18, 2020, 02:31 PM IST

मुंबई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पुलिस लगातार उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है। गुरुवार को उनकी फ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पुलिस ने पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया है। कहा जा रहा है कि रिया ही सुशांत के सबसे करीब थीं। इससे पहले बुधवार को पुलिस ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को बांद्रा पुलिस स्टेशन में बुलाया था। यहां उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ हुई।

मुकेश सुशांत के बहुत करीबी थे। उनके साथ फिल्म की थी। मुकेश से सुशांत की आदतों और उनके ड्रीम क्या थे- इन सबके बारे में बात हुई। मुकेश ने पुलिस को बताया कि सुशांत कभी उनसे निजी बातें शेयर नहीं करते थे। ना कभी इस बात का उन्हें एहसास हुआ कि सुशांत किसी डिप्रेशन में हैं।

सुशांत ने मरने से पहले नौकरों का फाइनल पेमेंट किया था
घर पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने पुलिस को बताया है कि सुशांत ने मौत से तीन दिन पहले उनके साथ काम करने वालों की फाइनल पेमेंट कर दी थी। साथ ही उन्होंने अपने कुछ उधार भी क्लियर कर दिए थे। उन्होंने नौकरों से कहा था कि वे अब आगे उन्हें पैसे नहीं दे पाएंगे। यह सुनकर वे थोड़ा निराश भी हुए थे। 

रिया को सुशांत का सबसे करीब माना जा रहा है। इसलिए पुलिस को उम्मीद है कि उनसे कई अहम जानकारी सामने आ सकेंगी।

सुशांत के घर से बरामद हुईं 5 डायरी
डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के मुताबिक, इस मामले में अब तक 10 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। सुशांत की फ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बुधवार को समन दिया गया था। सूत्रों की मानें तो अभी तक की जांच में इंडस्ट्री की गुटबाजी को लेकर सुशांत के किसी करीबी ने कोई बयान नहीं दिया है। वहीं, सुशांत के घर की छानबीन से पता चला है कि उन्हें पढ़ने का बेहद शौक था। खासकर फिजिक्स में ज्यादा दिलचस्पी थी। उनके घरों से 5 डायरी मिली हैं। इसमें वह किताबों में पढ़े गए महत्वपूर्ण कोट को लिखा करते थे। 

नगालैंड सरकार को डेढ़ करोड़ की मदद की थी
सुशांत के घर की छानबीन के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे कागजात भी मिले हैं जिससे पता चलता है कि उन्होंने नगालैंड सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में करीब डेढ़ करोड़ की मदद की थी। नगालैंड सरकार की तरफ से उनको जो थैंक्यू लेटर भेजा गया था, उससे इस बात की पुष्टि होती है कि वह समाजसेवा में भी सक्रिय थे।

Related posts

वेटेरन और वॉर हीरोज के जन्मदिन को खास बनाने खुद एयरफोर्स चीफ करते हैं फोन, घर पर केक लेकर जाते हैं ऑफिसर्स

News Blast

लॉकडाउन में पाकिस्तान में फंसे जम्मू-कश्मीर के 250 नागरिक भारत लौटे, चेकिंग के बाद बसों में गृहराज्य रवाना

News Blast

कोरोना पॉजिटिव महिला की डिलीवरी, जांच में अब जच्चा-बच्चा निगेटिव

News Blast

टिप्पणी दें