दैनिक भास्कर
Jun 13, 2020, 07:37 AM IST
पलवल. जिला अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ ने एक कोरोना पॉजिटिव महिला की सफल डिलीवरी कराई है। जहां आज कोरोना के दौरान निजी अस्पताल सामान्य मरीज का इलाज करने से कतरा रहे हैं, वही सरकारी अस्पताल का स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव का पता होने के बाद भी पीछे नहीं हटा और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए महिला की सफल डिलीवरी कराई। खास बात यह है कि डिलीवरी के पहले महिला कोरोना पॉजिटिव थी, लेकिन डिलीवरी के बाद जब मां और बच्चे की कोरोना जांच कराई गई तो दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई।