May 9, 2024 : 1:43 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में खुले गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, 21 लोग ही हुए शामिल

  • कोरोना का असर दिखा, पुरोहितों और मंदिर समिति के लोगों ने भी रखा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
  • कुछ दिनों में बद्रीनाथ और केदारनाथ के कपाट भी खुलेंगे

दैनिक भास्कर

Apr 26, 2020, 07:26 PM IST

भोपाल. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के चारधाम में से दो प्रमुख गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल गए हैं। आज शुभ मुहूर्त में गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा का आगाज हो गया है। रविवार दोपहर 12.35 बजे पर गंगोत्री धाम के कपाट पूरे शास्त्रोक्त विधान और परंपराओं के साथ खोले गए। उसी के थोड़ी देर बाद लगभग 12.40 बजे पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं। कोरोना वायरस के कारण इस बार यात्रा में पहले जैसी भीड़ और उत्साह नहीं दिखाई दिया। केवल प्रमुख पुरोहितों, मंदिर समिति के पदाधिकारियों और कुछ प्रमुख लोगों की उपस्थिति में गंगोत्री की पहली पूजा सम्पन्न कराई गई। अभी बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने शेष हैं। 

रविवार सुबह मां यमुना की डोली खरसाली से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई। इस यात्रा में हर साल के मुकाबले गिने-चुने लोग ही शामिल हुए। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का भी असर दिखाई दिया। उत्तराखंड के मुखबा गांव से मां गंगा की भोग मूर्ति को डोली यात्रा को शनिवार को ही गंगोत्री धाम के लिए रवाना कर दिया गया था। भैरोंघाटी स्थित प्राचीन भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद डोली यात्रा रविवार को गंगोत्री धाम पहुंची। लॉकडाउन के कारण दोनों धामों के कपाट खोलते समय और डोली यात्रा में कम लोगों को ही शामिल किया गया। दोनों में 21-21 तीर्थ पुरोहित ही शामिल हो सके। पूजा के दौरान भी पुरोहितों ने सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखा और मुंह पर मास्क भी लगाए रखा।  

Related posts

हार्वर्ड के वैज्ञानिकों की रिसर्च: कैंसर के इलाज में दी जाने वाली इम्यूनोथैरेपी के साइड इफेक्ट से बचाएगी गठिया की दवा, जानिए ऐसा होता क्यों है

Admin

आर्थराइटिस की दवा से कोरोना के उन मरीजों को ठीक किया जिन्हें वेंटिलेटर की जरूरत थी, दावा; बेकाबू हुआ इम्यून सिस्टम भी कंट्रोल हुआ

News Blast

केरल के जोसेफ को 3 बार संक्रमण हुआ, पहली बार विदेश में और दो बार केरल में रिपोर्ट पॉजिटिव आई; हर बार पहला लक्षण सांस लेने में तकलीफ

News Blast

टिप्पणी दें