April 29, 2024 : 1:02 AM
Breaking News
खेल

36 ओवर का एक मैच तीन टीमें खेलेंगी, हर टीम में 8 खिलाड़ी होंगे, हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ 12-12 ओवर बैटिंग-बॉलिंग करेगी

  • यह एक्सपेरिमेंटल मैच 27 जून को सेंचुरियन में खेला जाएगा, सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम गोल्ड जीतेगी
  • कगिसो रबाडा को किंगफिशर्स, क्विंटन डीकॉक को काइट्स और डिविलियर्स को ईगल्स टीम का कप्तान बनाया

दैनिक भास्कर

Jun 17, 2020, 05:39 PM IST

कोरोनावायरस के बीच दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट की वापसी हो रही है। 27 जून को सेंचुरियन में एक्सपेरिमेंटल तौर पर सॉलिडैरिटी कप खेला जाएगा। इसमें सिर्फ 36 ओवर का एक ही मैच होगा, जिसमें एक साथ 3 टीमें खेलेंगी। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी इंग्लैंड में 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट से होने वाली है।

सॉलिडैरिटी कप में तीन टीमें किंगफिशर्स, काइट्स और ईगल्स होंगी। कगिसो रबाडा को किंगफिशर्स और काइट्स का कप्तान क्विंटन डीकॉक को बनाया गया है। जबकि एबी डिविलियर्स को ईगल्स की कमान सौंपी गई है।

एक टीम दो हाफ में 6-6 ओवर बल्लेबाजी करेगी
मैच में 18-18 ओवर के दो हाफ टाइम होंगे। एक टीम को दोनों हाफ में अलग-अलग टीम के खिलाफ 6-6 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी। सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम गोल्ड मेडल जीतेगी। जबकि दूसरी टीम को सिल्वर और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा।

बल्लेबाजी के नियम

  • 7 विकेट गिरने के बाद 8वां बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी करेगा
  • 8वां बल्लेबाज सिर्फ ईवन नंबर (2,4,6) में ही रन बना सकेगा
  • 7 विकेट पहले हॉफ में गिरने पर टीम की बल्लेबाजी रोक दी जाएगी
  • अगले हॉफ में 8वां बल्लेबाज अकेले फिर से पारी की शुरुआत करेगा

गेंदबाजी के नियम

  • बॉलिंग के लिए तीनों टीमों को एक-एक बॉल ही मिलेगी
  • एक बॉलर 3 ओवर से ज्यादा नहीं कर सकता

मैच टाई होने पर सुपर ओवर होगा
यदि दो टीमें सबसे ज्यादा रन बनाती हैं, तो गोल्ड का फैसला सुपर ओवर में होगा। यह मैच 27 जून को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारतीय वक्त के अनुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।

तीनों टीमें इस प्रकार हैं

ईगल्स: एबी डिविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहुलकोवा, रैसी वान डे डुसेन, जूनियर डाला, काइल वर्नेन, सिसंडा मगला।
किंगफिशर: कगिसो रबाडा (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, क्रिस मॉरिस, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक, जानेमैन मलान, हेनरिक क्लासेन, ग्लेंटन स्टुअरमैन।
काइट्स: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), डेविड मिलर, टेम्बा बावुमा, एनरिक नोर्त्जे, ड्वेन प्रीटोरियस, बेयूरन हेंड्रिक्स, जेजे स्मट्स, लूथो सिपामला।

Related posts

15 महीने बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 मुकाबला; पाकिस्तान के पास इंग्लैंड में 4 साल बाद सीरीज जीतने का मौका

News Blast

शोएब अख्तर ने टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने की इच्छा जताई, कहा- मौका मिला तो खुशी होगी

News Blast

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा:कोरोना के बीच खचाखच भरे स्टेडियम में हो सकती है 5 टेस्ट की सीरीज, 4 अगस्त से होना है पहला मैच

News Blast

टिप्पणी दें