May 3, 2024 : 1:42 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

आज 210 नए केस मिले; राज्य के नए हॉटस्पॉट बने भरतपुर में कर्फ्यू, यहां 24 घंटे में 137 पॉजिटिव मिले

राजस्थान में गुरुवार को 210 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 49, जोधपुर में 29,चूरू में 25, सीकर और जयपुर में 12-12, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बारां में 8-8, कोटा में 7, नागौर में 6, अजमेर में 6, जालौर में 6,झुंझुनू में 6, पाली औरभीलवाड़ा में 5-5, राजसमंद और बाड़मेर में 3-3, सिरोही औरबूंदी में 2-2, करौली,बीकानेर औरसवाई माधोपुरमें 1-1 संक्रमित मिले। वहीं, राजस्थान के बाहर से आए 5 लोग भी पॉजिटिव मिले।जिसके बाद कुल पॉजिटिव की संख्या 9862 पहुंच गई। साथ ही 4 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर और राज्य के बाहर से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 213 पहुंच गया।

राज्य का भरतपुर जिला अब कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां पिछले 24 घंटे में 137नए पॉजिटिव केस सामने आए।इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 504तक पहुंच गया है। भरतपुर अब राजस्थान के सबसे ज्यादा संक्रमित 10 जिलों में पांचवेनंबर पर पहुंच गया है। इनमें जयपुर 2138, जोधपुर 1702, उदयपुर 576, पाली 554हैं। माना जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में बाहर से लौटे प्रवासी श्रमिक और शहर में सब्जी विक्रेता बड़े सुपर स्प्रेडर निकले। पूरे भरतपुर शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

अब प्रदेश के 15 जिलों की 21 लैब मेंकोरोना की जांच की सुविधा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि वर्तमान में राज्य के 15 जिलों के 21 लैब मेंकोरोना की जांच की जा रही है।जल्द 10 जिलों में जांच सुविधाएं शुरूकर दी जाएंगी। शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रत्येक जिले में जांच सुविधाविकसित की जाएगी, ताकि कोरोना का शुरुआती दौर में ही पता चल जाए और संक्रमण नफैल सके।

यह तस्वीर जयपुर की है। यहां अनलॉक होने के बाद दुकानों पर भीड़ हो रही है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।

कोरोनाअपडेट्स

  • जयपुर:एसएमएस अस्पताल में दिल, किडनी, ब्लड प्रेशर, लीवर और दमा-अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी होने के बावजूद 176 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है। इनमें युवा, महिला और बुजुर्ग शामिल हैंं। डॉ.भंडारी के अनुसार यहां से ठीक होने वाले 876 मरीजों में से 176 से ज्यादा मरीज कोविड के साथ डायबिटीज, दिल, किडनी और लीवर जैसी बीमारी से ग्रसित थे।
  • जोधपुर:9वीं चौपासनी रोड के पास सरगरा कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग ने मानसिक तनाव के चलते खुदकुशी कर ली। प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि नारायण सरगरा (72) कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे। उनकी कोरोना जांच भी हुई थी और इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे नारायण ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
उदयपुर में मास्क बनाती महिलाएं। इनके बनाए मास्क फ्रांस तक सप्लाई हो रहे हैं।

राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2138 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1702 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 576, पाली में 554,भरतपुर में 504, कोटा में 501, नागौर में 481, डूंगरपुर में 373, अजमेर में 362, झालावाड़ में 302, सीकर में 243, चित्तौड़गढ़ में 188, सिरोही में 181, टोंक में 169, जालौर में 168, भीलवाड़ा में 160, राजसमंद में 148, झुंझुनूं में 149, चूरू में 142, बीकानेर में 109, जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 85, बाड़मेर में 105, मरीज मिले हैं।
  • उधर, अलवर में 82, धौलपुर में 65, दौसा में 62, बारां में 53 सवाई माधोपुर में 23, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, करौली में 20 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 7, बूंदी में 4 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 24 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 213लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 105(जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 20, कोटा में 17, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 7, भरतपुर में 7सीकर में 5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, सिरोही और करौली में 3-3,सवाई माधोपुर, बारां, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा में 2-2, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 5 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

तस्वीर जयपुर की है। प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। राजस्थान में अब हर कलेक्टर अपने जिले में आने वाले प्रवासी श्रमिकों में हुनर की तलाश करेंगे। इसके बाद सूची तैयार होगी और काम दिया जाएगा।

Related posts

3 लाख किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धरती पर गिरती है बिजली; इससे बचने के 6 तरीके

News Blast

कानपुर से अब इंडिगो की फ्लाइट भी मिलेगी:दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए 15 सितंबर से मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट; कल से स्पाइसजेट की कोलकाता फ्लाइट भी शुरू

News Blast

खंडवा के खालवा में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से छह महिलाएं हुई घायल, एक बच्ची हो गई बेहोश

News Blast

टिप्पणी दें