April 27, 2024 : 4:28 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

साप्ताहिक पंचांग, 4 से 10 मई के बीच आएंगे वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध जयंती जैसे बड़े पर्व

दैनिक भास्कर

May 03, 2020, 04:37 PM IST

हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत वैशाख माह के शुक्लपक्ष  की द्वादशी तिथि से हो रही है। इसके बाद ये कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि पर ये सप्ताह पूरा हो जाएगा। इन 7 दिनों में प्रदोष व्रत, नरसिंह चतुर्दशी, वैशाख पूर्णिमा और संकष्टी चतुर्थी जैसे महत्वपूर्ण तीज-त्योहार रहेंगे। इनके अलावा 4 प्रमुख जयंती दिवस के साथ मदर्स डे भी रहेगा। वहीं इस सप्ताह मंगल और बुध का राशि परिवर्तन होगा। ज्योतिषीय नजरिये से ये महत्वपूर्ण घटना रहेगी।

4 से 10 मई तक का पंचांग

4  मई, सोमवार –  वैशाख शुक्ल द्वादशी, पंचांग भेद, मोहिनी एकादशी 

5  मई, मंगलवार – वैशाख शुक्ल त्रयोदशी, प्रदोष व्रत

6  मई, बुधवार –   वैशाख शुक्ल, चतुर्दशी, देवी छिन्नमस्ता पूजा 

7  मई, गुरुवार –   वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा  

8  मई, शुक्रवार –  ज्येष्ठ कृष्ण प्रतिपदा,   

9  मई, शनिवार –  ज्येष्ठ कृष्ण द्वितिया    

10  मई, रविवार –  ज्येष्ठ कृष्ण तृतीया और चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी

अन्य महत्वपूर्ण दिन और जयंती

6  मई, बुधवार – अमरदास जयंती

7 मई, गुरुवार – रविंद्रनाथ टैगोर जयंती

8 मई, शुक्रवार – विश्व रेडक्रॉस दिवस 

9 मई, शनिवार – नारद जयंती

10 मई, रविवार – मदर्स डे

ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह

4 मई, सोमवार – मंगल का कुंभ राशि में प्रवेश

5 मई, मंगलवार – रवियोग

6 मई, बुधवार – रवियोग

8 मई, शुक्रवार – सर्वार्थसिद्धि योग,
9 मई, शनिवार – बुध का वृष राशि में प्रवेश

10 मई, रविवार – सर्वार्थसिद्धि योग

Related posts

अपनी इमेज मजबूत करने, पुराने दोस्तों से मुलाकात होने का हो सकता है दिन

News Blast

भगवान धन्वंतरि ने संसार को दिया अमृत और बीमारियों से बचने के लिए आयुर्वेद का ज्ञान

News Blast

श्री साईं सच्चरित- सबसे पहले तात्या साहेव नूलकर ने गुरु पूर्णिमा पर की साई बाबा की पूजा, गुरु के उपदेशों का पालन करने पर होता है हमारा कल्याण

News Blast

टिप्पणी दें