June 4, 2023 : 5:10 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

राहत भरी सूचनाएं मिलने, सफलता के लिए अतिरिक्त कोशिशें करने का हो सकता है दिन

  • मेष राशि वालों के लिए किसी मित्र के जरिए सूचना मिलने का है दिन 
  • वृष राशि वालों के लिए कुछ ज्यादा भागदौड़ वाला रह सकता है दिन 
  • मिथुन राशि वालों को बचना चाहिए विवाद और बहस से

दैनिक भास्कर

May 03, 2020, 05:34 PM IST

सोमवार, 4 मई 2020 को टैरो राशिफल के मुताबिक 12 में से 8 राशियों के लिए दिन कई तरह से सफलता दिलाने वाला हो सकता है। कुछ लोगों के लिए आज किसी मामले में बहुत राहत भरी खबर मिल सकती है। कुछ लोगों को सफलता के लिए अपनी कोशिशों को बढ़ाने और तेज करने की आवश्यकता होगी। वहीं, 4 राशियों के लिए दिन सामान्य परिणाम देने वाला रहेगा। मेष राशि वालों के लिए किसी मित्र के जरिए सूचना मिलने का है दिन, वृष राशि वालों के लिए कुछ ज्यादा भागदौड़ वाला रह सकता है दिन, मिथुन राशि वालों को बचना चाहिए विवाद और बहस से। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से। 

  • मेष – Five of Swords

आज का दिन आपके लिए राहत भरी सूचनाओं वाला हो सकता है। आपको किसी मित्र के जरिए कोई अच्छी सूचना मिल सकती है। आपके कुछ पुराने विवाद या गलतफहमियां दूर हो सकती हैं। कुछ पुरानी बातें आपको भूलानी पड़ेंगी या माफ करनी होगी। आपके लिए काम पर अपना ध्यान लगाने का समय है। समय कुछ नए परिवर्तन लाने की सूचना दे रहा है। आप जैसा चाहते हैं आपके जीवन में वैसे बदलाव जल्द ही आएंगे।

  • वृष – The Moon

आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ वाला रह सकता है। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास भी करने होंगे। थोड़ा संभलकर रहें, क्योंकि कोई आपका लाभ भी उठा सकता है। अपना काम में फोकस बनाए रखें और अपना काम ईमानदारी से करते रहें, आपको किसी की बात से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। परिस्थिति का समय के साथ हल मिल जाएगा, जितना उसके लिए परेशान होंगे उतना ही अपने लिए बाधाएं उत्पन्न करेंगे।

  • मिथुन – The Hanged Man

आज का दिन आपके लिए कुछ विवाद या बहस वाला रह सकता है। आपको आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। आप अपने विचारों से दूसरों को समय रहते हुए अवगत करा दें। इससे चीजें आसान होंगी। आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें, उचित समय का इंतज़ार करें। कुछ समय से चली आ रही परेशानी जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ रहा है, उसका हल जल्द ही मिल जाएगा। पूजा पाठ, इबादत या मेडिटेशन नियमित रूप से करें।

  • कर्क – The Tower

आज का दिन आपके लिए किसी तरह के विवाद से बचते हुए आगे निकलने का है। कुछ काम नजरअंदाज हो सकते हैं या टल सकते हैं। अगर आप किसी चीज को लंबे समय तक टालते रहेंगे तो आपके लिए ही नुकसानदायक हो सकता है। निजी जीवन और करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे, इनका भरपूर लाभ उठाएं। नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आज सफलता मिलने के अच्छे आसार हैं, परन्तु स्थिरता आने में थोड़ा समय और लगेगा। धन लाभ के योग हैं।

  • सिंह – Justice

आज आपका दिन कुछ ऐसे मुद्दों पर गुजर सकता है, जिनका आपके निजी और प्रोफेशनल जीवन में कोई खास महत्व नहीं है। आज अपने आपको व्यर्थ की परेशानियों में घेरे रहेंगे जिसके कारण आपके मन में तनाव बढ़ेगा और सेहत पर भी नकारात्मक असर होगा। धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे। व्यर्थ की परेशानियों में अपना दिन न खराब करें। 

  • कन्या – Four of Cups

आज का दिन आपके लिए किसी नए ऑफर वाला के मिलने वाला हो सकता है। संभव है आपको किसी रिश्तेदार या पुराने दोस्त से साझेदारी व्यवसाय में साथ काम करने का प्रस्ताव मिले। सोच-समझकर फैसला करें। काम को लेकर आज कोई लापरवाही न करें। भावनाओं में अपना फोकस न खोने दें। किसी करीबी प्रियजन से आज कुछ मतभेद हो सकता है। अपने व्यवहार और सोच में संयम और सहनशीलता बनाने के प्रयास करें।

  • तुला – The Devil

आज का दिन आपके लिए अपनी बातों और ईगो को अलग रखते हुए अपने टारगेट की ओर तेजी से बढ़ने का है। लक्ष्य पाने के लिए आपको कुछ समझौते भी करने पड़ सकते हैं। पुरानी बातों को सोचकर तनाव में ना रहें। ना ही किसी की बात को बहुत ज्यादा गंभीरता से लें। आप अपने हिसाब से अपने दिन की प्लानिंग करें। अपनी ऊर्जा और आइडिया को उचित दिशा में लगाएं। वर्तमान स्थिति को स्वीकार करें। इससे लाभ होगा। 

  • वृश्चिक – The High Priestess

आज का दिन आपके लिए कई विकल्पों में से किसी एक को चुनने का हो सकता है। ये आपके लिए कठिन और चुनौती पूर्ण रह सकता है। आपको चीजों को अपनी नजर में रखना होगा। यह ध्यान रखें की आपका निर्णय और आपकी सोच नज़दीकी फायदे की बजाय लम्बे समय तक के फायदे की होनी चाहिए। आज किसी ऐसे व्यक्ति से भी मुलाकात हो सकती है जो आपके विचारों को काफी प्रभावित करेगा। 

  • धनु – The Emperor

आज का दिन कन्फ्यूजन और अनिर्णय की स्थिति वाला हो सकता है। किसी भी मामले में तभी निर्णय लें, जब आप सारी परिस्थितियों का गहराई से विश्लेषण कर चुके हों। किसी भी मामले में जल्दबाजी या गुस्से में निर्णय ना लें। आज भावनाओं की अधिकता रहेगी जिस कारण आज लिया हुआ निर्णय गलत भी हो सकता है। अपने गुस्से को शांत रखने का प्रयास करें। अपने आत्मविश्वास में आज कमी न होने दें।

  • मकर – The Hermit

आज का दिन नए लोगों से मुलाकात का हो सकता है। किसी सामाजिक सम्मेलन या समारोह में आपको सम्मान मिल सकता है। आपको लोग अपने काम में सलाह के लिए भी बुला सकते हैं। कुछ लोगों के लिए आज का दिन लंबे चलने वाले रिश्तों के बनने का हो सकता है। किसी भी मामले में आज आपको रुकना नहीं चाहिए। 

  • कुंभ – Eight of Swords

आज के दिन आपको कोई ऐसा निर्णय लेना पड़ सकता है जिसे आप कुछ समय से टाल रहे हैं। जितनी जल्दी इस विषय को निपटा लेंगे, उतनी ही सहजता से इसका समाधान हो जाएगा। वास्तविकता से आंखें फेर लेने से कोई  लाभ नहीं है। किसी भी परिस्थिति में अपने बारे में अवश्य सोचें और  निर्णय लेते समय अपराध बोध न महसूस करें। 

  • मीन – Three of Wands

आज का दिन दिलचस्प रहेगा। किसी नए व्यक्ति से मुलाकात होगी जिससे भविष्य में अच्छे सम्बन्ध स्थापित होंगे। परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी, बीती बातों को लेकर अत्यधिक परेशान न हों। जीवन में जो गतिहीनता आ गई थी वह जल्द ही दूर होगी। आपको अच्छे अवसर मिल रहे हैं, उनका पूरा लाभ उठाएं। आज स्थान परिवर्तन का कोई अवसर मिल सकता है। रिश्तों में थोडा संयम बनाए रखें।

Related posts

मां को कोरोना हुआ तो गर्भनाल में जख्म और खून के थक्के जम सकते हैं, प्री-मैच्योर डिलीवरी के साथ बच्चे की जान को खतरा

News Blast

क्यों गंगा में अस्थियों का विसर्जन माना जाता है मोक्ष देने वाला?

News Blast

इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन मूर्खता नहीं, बल्कि ज्ञानी होने का भ्रम है, हमें सबसे अधिक महत्व का काम सबसे पहले करना चाहिए

News Blast

टिप्पणी दें