May 17, 2024 : 5:10 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

24 घंटे में 5 की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 38 पहुंचा, 174 नए केस आए

  • अब-तक 30 मरीज ठीक होकर घर गए
  • अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1580 तक पहुंच गया

दैनिक भास्कर

Jun 17, 2020, 04:08 AM IST

फरीदाबाद. कोरोना का कहर जारी है। मरने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को भी 24 घंटे में एक महिला समेत पांच लोगों ने दम तोड़ा। अब मरने वालों का आंकड़ा 38 पहुंच गया है। यही नहीं  174 नए संक्रमित केस भी आए हैं। अब  जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1580 तक पहुंच गया। मंगलवार को राहत की बात यह है कि 30 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं।
कोिवड 19 के नोडल अधिकारी डाॅ. रामभगत ने बताया कि अब तक 18334 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए। इनमें से 16117 की निगेटिव रिपोर्ट मिली है। 637 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 1580 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 525 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 545 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया 20 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। जबकि 7 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

इन इलाकों से आए संक्रमित

डॉ. रामभगत ने बताया कि नए संक्रमित मरीज ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी, जवाहर कॉलोनी, एसीनगर, भारत काॅलोनी, खेड़ीकलां, एसजीएम नगर, संजय काॅलाेनी, डबुआ कॉलोनी, आदर्शनगर, सेक्टर 16, सेक्टर 23, गोंछी औैर सेक्टर 19 से आए हैं।

इन मरीजों की हुई है मौत
डॉ. रामभगत ने बताया कि मंगलवार को जो पांच मौत हुई हैं उनमेें एक महिला भी शामिल है। मरने वालों में जवाहर कॉलोनी निवासी 51 वर्षीय पुरुष, विष्णु काॅलोनी बल्लभगढ़ निवासी 39 वर्षीय पुरुष, आदर्शनगर बल्लभगढ़ निवासी 62 वर्षीय महिला, ब्राह्ममणवाड़ा निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग सेक्टर 35 निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं।

Related posts

गुड़गांव से बहादुरगढ़ में गर्भवतियों को ले जाकर लिंग जांच करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

News Blast

राजनाथ सिंह ने कहा- गालवन में सैनिकों की शहादत बहुत दर्दनाक, उनकी बहादुरी और साहस पर गर्व

News Blast

वैक्सीनेशन की तैयारी: मोदी ने मीटिंग में कहा- तकनीक का भी इस्तेमाल करें ताकि तय वक्त में यह काम पूरा हो; देश में अब तक 5.68 लाख केस

News Blast

टिप्पणी दें