April 30, 2024 : 4:55 PM
Breaking News
बिज़नेस

पीएम मोदी की दूसरी पारी के पहले साल में बीएसई-500 इंडेक्स के 5 शेयरों ने दिया दोगुने से ज्यादा का रिटर्न, 20 शेयर 50 फीसदी से ज्यादा उछले

  • 30 मई 2019 से 29 मई 2020 तक अडानी ग्रीन एनर्जी ने निवेशकों की संपत्ति को 455.10 फीसदी बढ़ाया
  • जीएमएम पीफाउडलर, अल्काइल एमिंस केमिकल्स, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल और एबॉट इंडिया ने 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया

दैनिक भास्कर

Jun 01, 2020, 02:13 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले साल में निवेशकों ने मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) के लिहाज से भले ही करीब 27 लाख करोड़ रुपए गंवा दिए हैं, लेकिन इसी अवधि में बीएसई-500 इंडेक्स के कम से कम 5 शेयरों ने दोगुने से ज्यादा रिटर्न दिया। वहीं, इसी इंडेक्स में कम से कम 20 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों की संपत्ति में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा किया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल एमकैप 30 मई 2019 के 154.43 लाख करोड़ रुपए से घटकर 29 मई 2020 को 127.06 लाख करोड़ रुपए पर आ गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई, 2019 को अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली थी।

बीएसई-500 के सबसे बड़े वेल्थ क्रिएटर्स

शेयर बाजार यूं तो जनवरी में रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन निराशा हावी होने से बाजार में गिरावट आ गई। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीएसई-500 इंडेक्स में कम से कम 5 शेयर ऐसे रहे, जो वेल्थ क्रिएटर साबित हुए। गत 12 महीने में इन शेयरों का रिटर्न इस प्रकार है :

शेयर

30 मई 2019 से 29 मई 2020

तक का रिटर्न

(फीसदी में)

अडानी ग्रीन एनर्जी 455.10
जीएमएम पीफाउडलर 179.21
अल्काइल एमिंस केमिकल्स 144.22
नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल 116.72

एबॉट इंडिया

113.73

बीएसई-500 के इन शेयरों ने 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया

शेयर

30 मई 2019 से 29 मई 2020

तक का रिटर्न

(फीसदी में)

डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) 98.09
जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स 83.22
आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज 74.63
एवेन्यू सुपरमार्ट्स 73.93
अलेंबिक फार्मास्यूटिकल्स 68.41
बर्जर पेंट्स इंडिया 63.78
रिलेक्सो फुटवियर्स 61.58
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया 60.84
इप्का लैबोरेटरीज 60.23
भारती एयरटेल 59.38
दीपक नाइट्र्राइट 56.95
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 55.42
नेस्ले इंडिया 55.29
डॉ रेड्‌डीज लैबोरेटरीज 53.65
आस्ट्र्राजेनेका फार्मा इंडिया 53.24
ग्रैन्यूल्स इंडिया 52.69
टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स 51.61
डिविस लैबोरेटरीज 51.15
वैभव ग्लोबल 50.18

धानुका एग्रीटेक

50.15

टिप्पणी : यह चार्ट किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह के लिए नहीं है।

Related posts

भारतीय पावर एक्सचेंज पर नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के भी विक्रेता व खरीदार ट्रेड कर सकेंगे

News Blast

पहली तिमाही के नतीजे जारी:मारुति सुजुकी को जून तिमाही में 440 करोड़ रुपए का मुनाफा, आय भी 4 गुना बढ़ी

News Blast

लोन मोराटोरियम अवधि में ब्याज पर ब्याज की छूट नहीं मिलनी चाहिए, केंद्र को ऐसी सिफारिश कर सकती है एक्सपर्ट कमेटी

News Blast

टिप्पणी दें