April 27, 2024 : 10:20 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना से एक और मौत, आंकड़ा पहुंचा 11, पॉजिटिव मरीज 24 घंटे में 45 बढ़े

  • बीके में युवक संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मचा

दैनिक भास्कर

Jun 05, 2020, 07:49 AM IST

फरीदाबाद. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में तेजी से इजाफा हो रहा है। बुधवार को जहां 40 नए मामले सामने आए थे वहीं गुरुवार को 45 मामले आए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई। अब मरने वालों का आंकड़ा 11 पहुंच गया। जबकि 24 घंटे में बढ़े 45 नए मरीज के साथ आंकड़ा  बढ़कर 570 तक पहुंच गया। 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बल्लमगढ़ के आदर्शनगर निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। वह हाई ब्लडप्रेशर का मरीज था। साथ ही उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। वहीं दूसरी ओर संदिग्ध अवस्था में एक महिला की भी मौत हुई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसे कोरोना से मौत होना नहीं मान रहा है। बीके अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज करा रहे एक युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद वहां हड़कंप मच गया। इमरजेंसी को बंद कर दो बार सेनिटाइज किया गया। इस दौरान इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को को परेशान होना पड़ा।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-16 निवासी 22 वर्षीय युवक 30 मई को बीके अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसे फिस्टूला की समस्या है। ऑपरेशन से पहले जब उसकी कोरोना जांच कराई गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद यहां भर्ती मरीजों एवं मेडिकल स्टाफ में अफरा तफरी मच गई। मरीजों को तुरंत इमरजेंसी से बाहर निकाल कर सेनिटाइज कराया गया। करीब घंटेभर बाद फिर मरीजों को इमरजेंसी में शिफ्ट किया गया। जबकि संक्रमित पाए गए युवक को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

फाइल फैक्ट

  • फरीदाबाद में कोरोना: कुल 13251 सैंपल
  • निगेटिव- 12158
  • पॉजिटिव- 570
  • रिपोर्ट पेंडिंग-523
  • ठीक हुए- 179
  • घरों में कोरंटाइन- 12724
  • अस्पताल में आइसोलेट-     231
  • घर में आइसोलेट-149
  • कोरोना से मौत-11

Related posts

रेलवे अनलॉक-4 में जल्द ही 100 और ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा, मौजूदा समय में 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं

News Blast

मुख्यमंत्री जगन मोहन विजयवाड़ा में 1088 एम्बुलेंस लॉन्च करेंगे, हर एम्बुलेंस में इमरजेंसी फेलेलिटीज; 201 करोड़ रुपए खर्च हुए

News Blast

क्राइम ब्रांच ऑफिस में उमर खालिद से करीब 5 घंटे तक किए गए सवाल जवाब

News Blast

टिप्पणी दें